13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें कैसे हवा में उड़ते हैं सांप? वैज्ञानिकों ने उठाया रहस्य से पर्दा

वैज्ञानिकों ने पता लगा लिया है कि आख़िर उड़न सांप (Flying snakes) हवा में किस तरह अपने शरीर को रोक लेता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस करतब को अंजाम देने के लिए ये सांप ज़रूरत के अनुसार अपने शरीर के आकार को बदल सकते हैं और आवश्यक बल प्राप्त कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jun 30, 2020

sap.jpg

दक्षिण एशिया के वर्षा वनों में ऐसे सांप पाए जाते हैं जो बेहद ख़ूबसूरत ढंग से हवा में उड़ान (Flying snakes ) भर सकते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस करतब को अंजाम देने के लिए आवश्यक बल प्राप्त करने के लिए ये सांप ज़रूरत के अनुसार अपने शरीर के आकार को बदल सकते हैं.    

2_14.jpg

जर्नल नेचर फिजिक्स (Nature Physics journal) में प्रकाशित एक लेख में बताया गया है कि क्रिसोपेलिया परादीसी, या पैराडाइज ट्री स्नेक जैसे हॉन्सकंट्स खुद को दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के एक पेड़ों से उड़ान भर कर दूसरे पेड़ पर जा सकते हैं।

3_9.jpg

अध्ययन के मुताबिक सामान्य रूप से सांप उड़ने वाला जीव नहीं है। जब आप इसे देखेंगे तो कहेंगे कि ये चीज़ उड़ नहीं सकती है। और इसकी सामान्य क़दकाठी को देखते हुए ये बात शायद एकदम सही भी है      

5_5.jpg

शोधकर्ताओं ने मोशन-कैप्चर टैग और हाई-स्पीड कैमरों के साथ सात सांपों का अध्ययन किया। "फेकूलेशन फ्लाइंग सांपों में ग्लाइडिंग सक्षम करता है। रिसर्च में पता चला है कि उड़ने वाले सांपों की पांच प्रजातियां हैं और ये सभी क्रिसोपेलिया जाति से संबंधित हैं।

6.jpg

अध्ययन के शोधकर्ताओं और वर्जीनिया टेक में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग और यांत्रिकी के एक प्रोफेसर जेक सोखा ने कहा कि हवा के माध्यम से उड़ने वाले सांपों का हिस्सा उनके शरीर को समतल करके होता है। हालांकि, सांपों के शरीर भी लहर जैसी हरकतें करते हैं। जिसकी वजह से ऐसा लगता है कि सांप हवा में तैर रहा है।