
फैशन में हुआ बड़ा बदलाव, सीधी नहीं उल्टी पहनी जा रही है जींस, कीमत जान आ जाएगा पसीना
नई दिल्ली। आज के समय में जींस हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुकी है। पुरूषों से लेकर महिलाओं और बच्चों को भी जींस काफी पसंद है। कम्फर्टेबल और टिकाउ होने के कारण लोग इसे खास तौर पर पसंद करते हैं। डेमिन जिसे जीन्स का सबसे स्टाइलिश और बेहतर ब्रांड माना जाता हैं। आए दिन फैशन की दुनिया में बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं। डेनिम ने पहले तो जीन्स को फाड़कर एक नई डिजाइन तैयार की जिसे डैमेज जीन्स के नाम से जाना जाने लगा। धीरे-धीरे मार्केट में इस तरह की जींस ने पैर पसारे और फिर लोगों की अलमारी तक पहुंच गई। आलम तो ये था कि यंगस्टर्स जीन्स खरीदकर उसे घर में ही ब्लेड से खुद फाड़कर बनाने लगे।
ये कोई नई बात नहीं है जीन्स को लेकर हर बार कई सारे एक्सपेरीमेंट्स किए जाते रहे हैं। कभी कलर्स में चेंजेस लाया जाता है तो कभी लुक में बदलाव करके उसे फैशन ट्रेंड का हिस्सा बनाया जाता है। कई डिजाइनर बड़े ही अजीबोगरीब तरीके से कपड़े डिजाइन कर रहे हैं जिन्हें देखकर समझना थोड़ा मुश्किल होता है। एक ब्रांड ने जींस को उल्टे तरीके से डिजाइन किया है। सोशल मीडिया पर जींस का ये उल्टा डिजाइन काफी सुर्खियों में हैं। आइए जानें, इस जींस में आखिर क्या खास है।
जानकारी के लिए बता दें कि न्यूयॉर्क के cie denim नाम के एक ब्रांड ने हाई राइज जींस डिजाइन की है। इन जींस में बेल्ट और पॉकेट कमर के बजाए ऐड़ी की जगह है। इन जींस का डिजाइन अमेरिका की हॉरर वेब टीवी सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' से प्रेरित है। इस अपसाइड डाउन डेनिम जींस का नाम 'Will' रखा गया है। इन डेनिम इनवर्टेड जींस की कीमत 495 डॉलर यानी 33,905 हजार रुपए के आस-पास है और ऐसे शार्ट्स की कीमत 385 डॉलर यानी 26,370 हजार रुपए बताई जा रही है। इन इनवर्टेड जींस के डिजाइन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं और लोग इसके बारे में अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Published on:
18 Jul 2018 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
