22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के 3 दिन बाद तक दूल्हा-दुल्हन नहीं जा सकते टॉयलेट! वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को अगले 3 दिनों तक टॉयलेट जाने पर पाबंदी होती है। इस पाबंदी के पीछे का तर्क काफी हैरान कर देने वाला है।

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

May 23, 2022

goa_marriage.jpg

Goa Hindu can have 2 marriage, know how and conditions

किसी भी धर्म के लिए शादी का खास महत्व होता है। शादी से जुड़ी कुछ ऐसी परम्पराएं हैं जो काफी हटकर और थोड़ी अजीब भी होती हैं। कई रस्में तो ऐसी होती हैं जो आम जन के लिए परेशानी का सबब बन जाती है और एक ऐसी ही परंपरा इंडोनेशिया में निभाई जाती है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। ये परंपरा है शादी के बाद अगले तीन दिनों तक टॉयलेट नहीं जाना। है न काफी अजीब लेकिन ये सच है और इसके पीछे काफी अजीब कारण है।

क्या है रस्म?
ये रस्म शादी के बाद इंडोनेशिया के टीडॉन्ग नामक समुदाय में निभाई जाती है। इस रस्म के पीछे एक खास वजह है जिस कारण यहाँ के लोग इसे मनाते हैं। इस रस्म के तहत शादी के तीन दिन बाद तक नवविवाहित जोड़ा टॉयलेट नहीं जाता।

इस शादी के रिवाज के पीछे की मान्यता ये है कि यदि शादी जैसे पवित्र समारोह के बाद वर-वधू टॉयलेट जाते हैं तो उनकी पवित्रता भंग होती है और वो अशुद्ध हो जाते हैं। यही कारण है कि दुल्हा-दुल्हन के टॉयलेट जाने पर रोक है और यदि कोई दंपति इसे नहीं मानता तो उसे शुभ नहीं माना जाता।

इसके पीछे का दूसरा कारण ये बताया जाता है कि टॉयलेट जाने पर पाबंदी का कारण नवविवाहित जोड़े को बुरी नजर से बचाना होता है। इस बिरादरी के लोगों की मान्यताओं के अनुसार जहां भी मल त्यागा जाता है वहां गंदगी होती है, जिसके कारण वहां पर नकारात्मक शक्तियां का प्रभाव बढ़ता है। इससे उनके दांपत्य जीवन में परेशानियां आ सकती हैं।

वहीं, शादी के तीन दिनों तक दुल्हा-दुल्हन को कोई परेशानी न हो और वो इस रस्म को बिना किसी दिक्कत के निभा सकें इसके लिए उन्हें खाना-पानी कम दिया जाता है। इस दौरान इसका खास ध्यान रखा जाता है कि वे शौचालय न जाएं। ये रस्म बड़े ही सख्त नियमों के तहत पूरा किया जाता है।

यह भी पढ़े- फेसबुक पर हुआ प्यार जूम पर रचाई शादी, अब बिना मिले ले लिया तलाक