नई दिल्ली। मलेशिया में प्रो-रेसलिंग ( pro wrestling ) का बहुत क्रेज़ है। यहां लोग भारी मात्रा में रेसलिंग का आनंद लेते हैं। यहां की एक महिला रेसलर ( wrestler ) चर्चा में है। इनकी खास बात ये है कि वो हिजाब ( hijab ) में रेसलिंग करती हैं। इनका नाम नोर फियोनिक्स डायना है ये मलेशिया की पहली ऐसी महिला रेसलर हैं जिन्होंने पुरुष रेसलर से फाइट की है साथ ही वे पहली महिला रेसलर भी हैं जो हिजाब पहनकर रिंग में पुरुष और महिला दोनों से लड़ती हैं। डायना ने 2015 में रेसलिंग में अपने करियर की शुरआत की थी और आज वो इस मुकाम पर हैं।