
नई दिल्ली। कुत्ता को इंसान का वफादार साथी समझा जाता है यहीं वजह है कि हमने दुनियाभर में कई ऐसे किस्से सुने होंगे जब कुत्ते ने अपनी जान की परवाह किए बगैर अपने मालिक की जान बचाई होगी। दरअसल इंसान और जानवर भले ही अलग किस्म के प्राणी हो मगर इसके बावजूद कुछ हद तक दोनों की फितरत एक जैसी ही होती है।
जानवरों ( Animals ) बोल नहीं सकते, लेकिन अगर सामने वाला इंसान उन्हें समझना चाहे तो उसके लिए उनके हावभाव की काफी हैं। ऐसे में बहुत से लोग हैं जो जावरों की भावभंगिमाओं को समझ जाते हैं और उनकी मदद करते हैं। ऐसे ही एक वीडियो ( Video ) इन दिनों सोशल मीडिया ( Social Media ) में तेजी से वायरल ( Viral ) हो रहा है।
दरअसल इस वीडियो में एक बुजुर्ग कुत्ते ( Dog ) को पानी ( Water ) पिलाता नजर आ रहा है। बुजुर्ग (Old man) प्यासे कुत्ते की हरकत समझ गया, और उसके बाद अपने हथेलियों में पानी भरकर कुत्ते को पिलाने लगा। सोशल मीडिया पर इस वीडियो इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर सुसांता ( Sushanta Nanda ) नंदा ने शेयर किया है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग शख्स हाथ में पानी लेकर आता है और कुत्ते को पिलाता है। यह वीडियो देखकर लोगों ने बुजुर्ग शख्स की काफी तारीफ की।नंदा ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, जब तक आप किसी के लिए कुछ नहीं करते आप अपना दिन नहीं जीते..ध्यान दें कि आज आप क्या करते हैं।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि ये है असली मानवता । सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में इंसान और जानवर के बीच आपसी तालमेल को देखा जा सकता है जो कि लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं।
Published on:
28 Feb 2020 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
