17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यासा तड़प रहा था कुत्ता, बुजुर्ग शख्स ने हथेलियों में भरकर पिलाया पानी…देखें वायरल वीडियो

एक कुत्ते ( Dog ) का प्यास की वजह से बुरा हाल था। कुत्ते को प्यासा देख एक शख्स ने उसे अपने हाथों में पानी ( Water ) भरकर पानी पिलाया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

Feb 28, 2020

नई दिल्ली। कुत्ता को इंसान का वफादार साथी समझा जाता है यहीं वजह है कि हमने दुनियाभर में कई ऐसे किस्से सुने होंगे जब कुत्ते ने अपनी जान की परवाह किए बगैर अपने मालिक की जान बचाई होगी। दरअसल इंसान और जानवर भले ही अलग किस्म के प्राणी हो मगर इसके बावजूद कुछ हद तक दोनों की फितरत एक जैसी ही होती है।

जानवरों ( Animals ) बोल नहीं सकते, लेकिन अगर सामने वाला इंसान उन्हें समझना चाहे तो उसके लिए उनके हावभाव की काफी हैं। ऐसे में बहुत से लोग हैं जो जावरों की भावभंगिमाओं को समझ जाते हैं और उनकी मदद करते हैं। ऐसे ही एक वीडियो ( Video ) इन दिनों सोशल मीडिया ( Social Media ) में तेजी से वायरल ( Viral ) हो रहा है।

दरअसल इस वीडियो में एक बुजुर्ग कुत्ते ( Dog ) को पानी ( Water ) पिलाता नजर आ रहा है। बुजुर्ग (Old man) प्यासे कुत्ते की हरकत समझ गया, और उसके बाद अपने हथेलियों में पानी भरकर कुत्ते को पिलाने लगा। सोशल मीडिया पर इस वीडियो इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर सुसांता ( Sushanta Nanda ) नंदा ने शेयर किया है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग शख्स हाथ में पानी लेकर आता है और कुत्ते को पिलाता है। यह वीडियो देखकर लोगों ने बुजुर्ग शख्स की काफी तारीफ की।नंदा ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, जब तक आप किसी के लिए कुछ नहीं करते आप अपना दिन नहीं जीते..ध्यान दें कि आज आप क्या करते हैं।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि ये है असली मानवता । सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में इंसान और जानवर के बीच आपसी तालमेल को देखा जा सकता है जो कि लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं।