
online Shoping App Blinkit delivered alive rat inside the bread packet
10 मिनट में ऑडर डिलिवरी का दावा करने वाली ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ब्लिंकइट (BlinkIt) ने एक कस्टमर को ब्रेड के पैकेट में जिंदा चूहा डिलिवर कर दिया। ब्रेड के पैकेट में जिंदा चूहे की तस्वीर कस्टमर ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। जिसके बाद से ब्लिंकइट (BlinkIt) को लेकर लोग खूब मजे ले रहे हैं। ब्रेड के पैकेट में जिंदा चूहा की तस्वीर ट्वीट करते हुए कस्टमर ने पूछा कि पैकेट में चूहा था, क्या स्टोर में यह किसी को नहीं दिखा? तस्वीर में दिख रहा ब्रेड का पैकेट इंग्लिश ओवन कंपनी का ब्रेड है। खास बात यह है कि पैकेट पूरी तरह पैक था। यानी इसकी पैकिंग के वक्त ही चूहा पैकेट में पैक हो गया। हैरानी की बात यह है कि ब्रेड की कंपनी से लेकर स्टोर तक और फिर डिलीवरी तक किसी ने इस चूहे को नहीं देखा।
नितिन अरोड़ा नामक यूजर ने तीन फरवरी को किया ट्विट
नितिन अरोड़ा नाम के इस यूजर ने घटना की फोटो 3 फरवरी को ट्विटर पर शेयर की थी। उन्होंने लिखा- ब्लिंकइट के साथ मेरा एक्सपीरियंस बहुत ही खराब रहा। मैंने 1 फरवरी को ब्रेड का पैकेट ऑर्डर किया था, जिसमें एक जिंदा चूहा पैकेट के अंदर डिलीवर किया गया था। ये हम सभी के लिए अलर्ट होने वाली बात है। अगर 10 मिनट के अंदर डिलीवरी से ऐसा सामान डिलीवर होता है तो मैं ऐसे आइटम लेने के बजाय डिलीवरी के लिए कुछ घंटे इंतजार करना पसंद करूंगा।
सवालों के घेरे में इंग्लिश ओवन कंपनी और बिल्ंकइट
कस्टमर नितिन अरोड़ा के ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स का कहना है कि इंग्लिश ओवन कंपनी की बेकरी और ब्लिंकइट ऐप, दोनों से ही सवाल पूछा जाना चाहिए। बेकरी ने ऐसा पैकेट कैसे पैक दिया और स्टोर से लेकर डिलीवरी बॉय तक किसी ने इसे देखा कैसे नहीं? फिलहाल सोशल मीडिया पर चूहे की तस्वीर वाली ब्रेड की पैकेट जमकर शेयर हो रही है। यूजर इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यूजर बोले- डिलीवरी 10 मिनट में लेकिन शिकायत 10 दिन में भी नहीं सुनेगा
कई यूजर्स ने फूड सेफ्टी अथॉरिटीज पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कौन जानता है कि इन जगहों के ऑडिट सही समय पर होते हैं या नहीं और उसमें सेफ्टी की जांच भी की जाती है या नहीं। लोगों ने यह भी कहा कि 10 मिनट में डिलीवरी देने वाले ऐप्स पर भरोसा करना मुश्किल है। ब्लिंकइट 10 मिनट में डिलीवरी देगा, लेकिन आपकी शिकायत 10 दिन में भी नहीं सुनेगा।
Published on:
11 Feb 2023 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
