
Can you find hidden turtle in above picture?
ऑप्टिकल इल्यूज़न (Optical Illusion) यानी कि आँखों का धोखा। सोशल मीडिया पर अक्सर ही हमें ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीरें देखने को मिलती हैं। कई बार इस तरह की तस्वीरें कुछ वेबसाइट्स पर भी हमें देखने को मिलती हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह की तस्वीरें अक्सर ही ट्रेंड भी करती हैं। सोशल मीडिया इनके वायरल होने की वजह इनमें छिपी पहेली होती हैं। ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीरों की मज़ेदार बात यह है कि लोगों को इन तस्वीरों में बताई हुई एक चीज़ ढूंढनी होती है। पर ऐसा करना आसान नहीं होता। हालांकि कुछ लोग ऐसा कर भी लेते हैं पर उन्हें भी इसमें समय लगता है। ऑप्टिकल इल्यूज़न का यह खेल मज़े के साथ ही दिमागी कसरत के लिए भी अच्छा है। आइए नज़र डालते हैं इसी तरह की एक ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीर पर, जिसमें आपको तस्वीर में लिली पैड्स के बीच छिपे कछुए को ढूंढ़ना है।
क्या तस्वीर में लिली पैड्स के बीच छिपे कछुए को आप 7 सेकंड में ढूंढ सकते हैं?
ऊपर दी हुई तस्वीर में कई लिली पैड्स दिख रहे हैं। पर इस तस्वीर में लिली पैड्स के बीच एक कछुआ भी छिपा हुआ है। अगर आपने इस छिपे हुए कछुए को 7 सेकंड में ढूंढ लिया तो हम मान जाएंगे कि आप जीनियस हैं।
आपकी मदद के लिए पेश हैं एक हिंट
अगर आप तस्वीर में लिली पैड्स के बीच छिपे कछुए को नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपकी मदद के लिए एक हिंट देते हैं। यह कछुआ तस्वीर में नीचे की तरफ है।
क्या आपको मिला हंसों के बीच छिपा कछुआ?
क्या आपको तस्वीर में लिली पैड्स के बीच छिपा कछुआ मिला? और क्या आपको इसमें 7 सेकंड या इससे कम समय लगा? अगर हाँ, तो बहुत ही बढ़िया। अगर नहीं, तो निराश होने की कोई ज़रूरत नहीं। हम आपको बताते हैं कि तस्वीर में लिली पैड्स के बीच कछुआ कहाँ छिपा हुआ है।
तस्वीर में कहाँ छिपा है लिली पैड्स के बीच कछुआ? चलिए जानते हैं जवाब
तस्वीर में लिली पैड्स के बीच कछुआ कहाँ छिपा है, यह दिखाने के लिए हमने नीचे एक और तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में नीचे की तरफ बाहिने ओर आपको लिली पैड्स के पास कछुआ दिखाई देगा। आपको इसे देखने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए हमने तस्वीर को डार्क करते हुए कछुए पर पिंक सर्किल भी बना दिया है।
यह भी पढ़ें- डॉग ने चलाई स्कूटी, लोग बोले - 'वाह! क्या बात है'
Published on:
23 Sept 2023 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
