Optical Illusion:सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरें वायरल होती हैं। ऐसी तस्वीरों को देखने के बाद अधिकतर लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं। ऑप्टिकल इल्यूजन फोटोज का मतलब होता है आंखों को धोखा देने वाली तस्वीरें। इन तस्वीरों में मिल चैलेंज को पूरा करने में लोगों को काफी मजा आता है।
दिमाग और आंखों के काम करने के तरीके को समझने के बाद मनोवैज्ञानिक कुछ तस्वीरें या पैटर्न इस तरह बना देते हैं कि हमारी नज़रें सामने रखे सच को भी नहीं देख पातीं। ऐसे ही ऑप्टिकल इल्यूजन वाली एक तस्वीर इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें एक तस्वीर के अंदर महिला दिखाई दे रही है, लेकिन चैलेंज ये है कि इसमें 2 और चेहरे ढूंढने हैं। ऊपर दी गई तस्वीर एक पेचीदा पहेली है और इसे ब्रेन टीज़र के रूप में वयस्कों और बच्चों दोनों के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह ऑप्टिकल इल्यूजन एक महिला की तस्वीर को दर्शाता है जो फूलदान में ताजे फूलों को सूंघते हुए कमरे के अंदर अपने मेहमानों की प्रतीक्षा कर रही है।
कमरे को अच्छी सुगंध से भरने के लिए अच्छी तरह से सजाए गए फूलदान रखे गए हैं। हालांकि, महिला के मेहमान पहले ही आ चुके हैं और कमरे के अंदर कहीं छिपे हुए हैं। इस ऑप्टिकल इल्यूजन में आपको कमरे के अंदर छिपे मेहमानों के चेहरों को खोजना है। तो, इस ऑप्टिकल इल्यूजन का सबसे कठिन हिस्सा दो मेहमानों के चेहरों को देखना है। आम तौर पर इस तस्वीर में लगों को कमरे में अकेली खड़ी महिला ही दिखाई दे रही है, लेकिन उनके मेहमान भी तस्वीर में ही कहीं पर छिपे हुए मौजूद हैं। तो क्या आप अब तक पता लगा पाए की महिला के मेहमान कहां छिपे हुए हैं?
इस तस्वीर में मेहमानों को ढूंढने के लिए आपको तस्वीर को करीब से और फोकस करके ढूंढना होगा। अगर आप अभी भी नहीं ढूंढ पाए हैं तो तस्वीर को उल्टा करके देखें। अब आपको भी दोनों मेहमान दिखाई दे रहे होगें। फूलदान दे दोनों और देखने पर मेहमानों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं। अगर आपको अभी भी मेहमान नहीं दिखाई दिए हैं तो नीचे दी गई तस्वीर में लाल रंग के गोले में मेहमान जरूर दिखाई दे जाएंगे।