चारा घोटाला मामले में जमानत पर बाहर आए बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव उनकी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी के आवास समेत 17 परिसरों पर सीबीआई ने छापा मारा। सीबीआई की छापेमारी को लेकर तेजस्वी यादव ने केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
चोरों ने फर्म में चोरी को अंजाम देने से पहले विधिवत पूजा की, जिसके बाद चोरी का समान लेकर फरार हो गए। साथ में पुलिस के लिए धमकी भरा नोट छोड़ गए जिसमें चोरों ने लिखा, 'मैं खतरनाक हूं, मेरे पीछे मत आना'।
केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने ऑनलाइन कैब सेवाएं देने वाली कंपनियों ओला और उबर को अनुचित व्यापार व्यवहार और उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट के पांचवें सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति एल.एन.राव ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीश, संन्यासी नहीं हैं और कई बार वे भी काम का दबाव महसूस करते हैं। अपने आखिरी कार्य दिवस पर जस्टिस राव ने शीर्ष दालत में न्यायाधीश के छह साल के कार्यकाल को अच्छा प्रवास करार देते हुए अपने वकालत के दिनों को भी याद किया।
पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील पर चीन द्वारा एक और पुल बनाए जाने की खबरों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है। इस बार पैगोंग लेक पर चीन द्वारा बनाए जा रहे ब्रिज को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री से देश का बचाव करने करे लिए कहा है।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल के शिक्षा राज्य मंत्री परेश चन्द्र अधिकारी की बेटी की सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में बतौर शिक्षक भर्ती को 20 मई को रद्द कर दिया और उनसे नौकरी के दौरान प्राप्त सारा वेतन लौटाने को कहा है।
चेन्नई में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत ट्रेन के डिब्बों के निर्माण का जायजा लेने के लिए इंटीग्रल कोच फैक्ट्री का दौरा किया। उन्होंने कहा कि “वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नै में फास्ट ट्रैक मोड पर है।
अपनी ही बेटी के टिकटॉक वीडियो को लाइक करना महिला के लिए भारी पड़ गया। महिला को इसके लिए जेल की सजा काटनी होगी। महिला को पहले भी बच्चों के साथ शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।
तालिबान ने गुरुवार को निर्देश दिया कि सभी टीवी चैनलों पर काम करने वाली सभी महिला प्रेजेंटर्स को प्रोग्राम प्रस्तुत करते समय अपने चेहरे को ढंकना होगा। इससे पहले छठी कक्षा के बाद लड़कियों के स्कूल जाने पर रोक लगा चुका है तालिबान।
विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में कहा कि ब्रिक्स को आतंकवाद, विशेष रूप से सीमा पार आतंकवाद के लिए जीरो टॉलरेंस का प्रदर्शन करना चाहिए। वर्चुअली आयोजित इस बैठक में भारतीय विदेश मंत्री ने 8 महत्वपूर्ण बिंदूओं पर अपनी बात रखी।