
Orissa Kelly shooting blazing arrow with her toes
दुनिया में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कमाल का टैलेंट रखने वाले लोग हैं। इन लोगों का टैलेंट देखकर हैरानी के साथ ही मुँह से वाह भी निकल जाता है। आज के इस सोशल मीडिया (Social Media) के दौर में दुनिया जैसे सिमट सी गई है। घर बैठे-बैठे अपने फोन पर आप सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने में इस तरह के टैलेंट को देख सकते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ओरिसा कैली (Orissa Kelly) नाम की एक महिला एक शानदार स्टंट करते हुए नज़र आ रही है। उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
हाथों पर खड़े होकर पैरों से चलाया तीर
ओरिसा ने कुछ दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में ओरिसा सबसे पहले एक तीर के आगे वाले हिस्से में आग लगा देती है। इसके बाद वह धनुष और तीर को अपने पैरों से पकड़ते हुए दो छोटे पोल्स पर हैंडस्टैंड करते हुए अपने हाथों पर खड़े हो जाती है। फिर वह इस जलते हुए तीर को अपने पैरों से चलाते हुए एक गुब्बारे पर निशाना लगाते हुए उसे फोड़ देती है।
सोशल मीडिया पर वीडियो को मिल रहा है ज़बरदस्त रिस्पॉन्स
ओरिसा के इस शानदार स्टंट को सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। उनके इस वीडियो को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अब तक 33 लाख से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही इस वीडियो को अब तक 3 लाख से भी ज़्यादा लाइक्स और 3 हज़ार से ज़्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो और ओरिसा के टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
कौन है ओरिसा?
ओरिसा एक ब्रिटिश फुट आर्चर है और दुनिया के गिने-चुने फुट आर्चर में से एक है। ओरिसा अपने इस टैलेंट की वजह से ब्रिटेन गॉट टैलेंट (Britain’s Got Talent) टीवी शो में भी हिस्सा ले चुकी है। साथ ही वह हॉलीवुड की हिट फिल्म वंडर वुमन (Wonder Woman) और अमरीकी टीवी शो द गो बिग शो (The Go Big Show) में भी काम कर चुकी है। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं।
यह भी पढ़ें- इस आदमी ने बेघर महिला पर पाइप से फेंका पानी; वजह जानकर रह जाएंगे हैरान, देखें वायरल वीडियो
Published on:
13 Jan 2023 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
