
अहम मैच से पहले पाक टीम के खिलाड़ी यहां पी रहे थे हुक्का, अब ऐसे उड़ रहा है मजाक
नई दिल्ली: वैसे तो अब तक वर्ल्ड कप 2019 ( World Cup 2019 ) में कई मुकाबले खेले गए, लेकिन जिस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी थी वो मैच रविवार को मैंटेस्टर में खेला गया। हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले की। जहां भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से धूल चटा दी। बात चाहे गेंदबाजी की करें या फिर बल्लेबाजी की टीम इंडिया के सामने पाक टीम बेहद धीली नजर आई। वहीं पाकिस्तान ( Pakistan ) की करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी शेयर हो रहा है।
क्या है इस वीडियो में
सोशल मीडिया ( social media ) पर पाकिस्तानी टीम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, पाक टीम के खिलाड़ी भारत से होने वाले अहम मुकाबले से पहले शीशा बार में नजर आए। यहां टीम हुक्का पीते हुए नजर आई। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इसमें शोएब मलिक, उनके साथ उनकी पत्नी सानिया मिर्जा समेत टीम के बाकी खिलाडी़ नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर ( Twitter ) पर लिखा 'शोएब मलिक और बाकी पाकिस्तानी खिलाड़ी बड़े मैच से 7 घंटे पहले मैंचेस्टर के विल्मश्लो रोड पर हुक्का पीते हुए नजर आए।'
कप्तान सरफराज भी हुए ट्रोल
जहां पाक टीम का कोई भी खिलाड़ी मैदान पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाया, तो वहीं खुद कप्तान सरफराज अहमद भी जल्दी आउट हो गए। वहीं इसके बाद उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल ( viral ) होने लगा। फोटो के अनुसार सरफराज मैच के दौरान मैदान पर ही जम्हाई लेते हुए नजर आ रहे हैं। इसको लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है। एक शख्स ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों का हुक्का पीते हुए वीडियो बना लिया, जिसे उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद सानिया मिर्जा ( Sania Mirza ) ने उस यूजर को जवाब देते हुए लिखा कि बिना इजाजत किसी का वीडियो बनाना गलत है। हालांकि, उस शख्स ने बाद में वीडियो डिलीट कर दिया।
Published on:
17 Jun 2019 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
