नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर आए दिन कोई न कोई नया वीडियो वायरल होता रहता है। ऐसा ही एक वीडियो ( Video ) आजकल खूब चर्चा में है। दरअसल पाकिस्तान ( Pakistan ) में एक लड़की ने जिन्ना की मजार ( Tomb ) के सामने डांस वीडियो ( Dance Video ) शूट किया। इस वीडियो को देखते ही पाकिस्तान में हायतौबा मच गई। वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की सफेद परिधान में जिन्ना की मजार के सामने संगमरमर के फर्श पर डांस कर रही है और लड़की ने चेहरे को सफेद कपड़े से ढांक रखा है, इसलिए उसकी शक्ल वीडियो में साफ नजर नहीं आ रही है। वीडियो को देख पाकिस्तान में कई लोग तिलमिलाए हुए है।