25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत ने दिखाई हिटलर शाही, डायन मानकर खौलते पानी में डलवाएं औरतों के हाथ

Panchayat Cruelity : रांची से 36 किमी दूर अनगड़ा के बीसा पाहनटाेली गांव में इंसानियत हुई शर्मसार भूत-प्रेत का था चक्कर, गांव के एक शख्स ने महिलाओं पर लगाए थे झूठे आरोप

2 min read
Google source verification
Panchayat Cruelity

Panchayat Cruelity in Ranchi

नई दिल्ली। दुनिया भले ही चांद-तारों पर पहुंच जाए मगर देश में आज भी कई ऐसी जगह है जहां लोग अपनी मानसिकता नहीं बदल पा रहे हैं। इसका जीता जागता सबूत रांची (Ranchi) से 36 किमी दूर अनगड़ा के बीसा पाहनटाेली गांव में देखने को मिली। जहां पंचायत ने क्रूरता की हद पार कर दी। गांव में 13 साल की बच्ची समेत चार महिलाओं पर डायन (superstition) का आरोप लगाया गया। ऐसे में पंचायत ने उनकी अग्नि परीक्षा लेते हुए उनका हाथ खौलते पानी में डलवा दिया।

निर्भया केस : मौत से पहले इस सुनसान जगह कैदी बिताते हैं आखिरी घंटे, रोक दिया जाता है सारा काम

बताया जाता है कि गांव के एक शख्स के घर में चार दिनों से पथराव हो रहा था। उसने इसका शक गांव की चार महिलाओं समेत एक बच्ची पर लगाया। उसका कहना है कि चारों पर डायन का साया है। इसी सिलसिले में पंचायत बुलाई गई। सरपंचों के आदेश पर खाैलते पानी में दाे सिक्के डाले गए। फिर उसमें गाेबर डाल दिया, ताकि सिक्का न दिखे। अब चारों आराेपी महिलाओं काे बारी-बारी से सिक्का निकालने के लिए कहा गया।

खौलते पानी (boiled water) में हाथ डालने से महिलाओं के हाथ जल गए। महिलाओं का कहना है कि गांव वालों ने उनसे कहा कि अगर उनके पास भूत-प्रेत नहीं है ताे डरने की जरूरत नहीं है हाथ नहीं जलेगा। अगर उन्हाेंने भूत छाेड़ा है ताे हाथ जल जाएगा। जब महिलाओं ने इनकार किया ताे उन्हें धमकाया गया। मारपीट और सामाजिक बहिष्कार के डर से महिलाएं अग्निपरीक्षा देने काे तैयार हुईं।

अग्निपरीक्षा (agni pariksha) देने वाली 13 साल की बच्ची ने कहा पहले उसके घर पर ही पथराव हाे रहा था। मगर बाद में दूसरे शख्स के यहां पथराव होने लगे। उन्होंने इस बात के लिए बच्ची के घरवालों को दोषी पाया। इसलिए पंचायत के सामने उन पर झूठा आरोप लगाकर उनसे जबरन अग्नि परीक्षा दिलवाई गई। लड़की का कहना है कि उसके काफी कहने के बावजूद पंचायत के लोग नहीं मानें। मामले की पुलिस जांच कर रही है, इसी बीच आरोपी फरार हो गए हैं।