29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photos: चीन में शुरू हुआ चौथा रेशम मार्ग अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक मेला

Silk Road International Cultural Expo: चीन का सांस्कृतिक मेला हुआ शुरू 800 से अधिक देसी-विदेशी अतिथियों ने की शिरकत

2 min read
Google source verification
Silk Road International Cultural Expo starts

इस मेले और उत्सव का मुख्य विषय है कि संस्कृति और पर्यटन से रेशम मार्ग समृद्ध होगा, सुंदरता से गरीबी दूर होगी।

Expo in China

इस मौके पर चीनी संस्कृति और पर्यटन मंत्री ल्वो शूकांग ने आशा व्यक्त की कि व्यापक प्रतिनिधित्व बेल्ट एंड रोड संस्कृति और पर्यटन क्षेत्र की आवाजाही और सहयोग पर गहन विचार करेंगे और वैश्विक संस्कृति और पर्यटन के स्वस्थ विकास के लिए योददान देंगे।

Silk Road in China

मौजूदा अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक मेला और पर्यटन उत्सव 5 सितंबर तक चलेगा।

Silk road

इस दौरान 23 मुख्य रंग-बिरंगी गतिविधियां आयोजित होंगी। इनपुट-आईएएनएस