
pilot is now delivering food on bike after due to coronavirus
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) ने हर किसी इंसान को परेशान कर दिया है। इस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया। लॉकडाउन (Lockdown) में यातायात से लेकर सब कुछ बंद कर दिया गया। ऐसे में दुनियाभर में करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए। हालांकि कई देशों में Lockdown खुल गया है लेकिन कोरोना के खौफ में अभ भी लोग अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में कई देशों में अब भी लगातार लोगों की नौकरियां जा रही हैं।
वैसे तो कोरोना (Coronavirus) की वजह से हर जगह मंदी बढ़ी है लेकिन एविएशन सेक्टर का सबसे बुरा हाल है। कई कर्मिशियल पायलट (Commercial pilot) बेरोजगार हैं। इसलिए तो लोग परिवार का पेट पालने के लिए कुछ ना कुछ कर रहे हैं।
ऐसे ही थाईलैंड (thailand) के एक कमर्शियल पायलट नकारिन इंटा (Nakarin Inta) की भी नौकरी चली गई। जिसके बाद उन्होंने अपने परिवार का पेट भरने के लिए डिलीवरी ब्वॉय बन घर-घर लोगों को सामान पहुंचा रहा हैं।
खबरों के मुताबिक इंटा को हर महीने 6 लाख रुपये पगार (Six Lakh Rupees Monthly) के बतौर मिलती थी और वे पिछले 4 सालों से कमर्शियल विमान उड़ा रहे थे लेकिन उन्हें कोरोना काल के संकट के चलते नौकरी से बाहर कर दिया।
मीडिया से बात करते हुए इंटा (Nakarin Inta) ने बताया कि कोरोना संकट के कारण उनकी एयरलाइंस ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया।ऐसे में मेरे पास दूसरा काम करने के अलावा कोई औैर विकल्प नहीं था।
इंटा (Nakarin Inta)ने बताया कि वह विमान उड़ाने के क्रम में हर महीने के 4-6 लाख रुपए तक कमा लेते थे, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान उनके लिए 2 हजार रुपए कमाना भी भारी पड़ रहा है।
Published on:
21 Jun 2020 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
