13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10.5 लाख के इस डॉगी ने 21 बच्चों को एक साथ जन्म देकर तोड़ा हर वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक पपी की कीमत जान रह जाएंगे हैरान

ईवा को उन्होंने 10.5 लाख रुपए में खरीदा था, जबकि दूसरे पिटबुल डॉग गब्बर को उन्होंने 25 लाख रुपए की इतनी बड़ी राशि देकर खरीदा था।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jun 23, 2018

pitbull female dog created record give birth to 21 puppies

10.5 लाख के इस डॉगी ने 21 बच्चों को एक साथ जन्म देकर तोड़ा हर वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक पपी की कीमत जान रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली। अमेरिकी पिटबुल टेरियर प्रजाति की डॉगी ने 21 बच्चों को एक बार में पैदा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। बेंगलुरु के रहने वाले सतीश एस इस डॉगी के मालिक हैं। 21 बच्चों को एक बार में पैदा करने वाले इस पिटबुल मां का नाम ईवा है मिली जानकारी अनुसार सतीश एक डॉग ब्रीडर हैं। उन्होंने 2017 में ईवा समेत दो पिटबुल डॉग को ऑस्ट्रेलिया से खरीदा था। ईवा को उन्होंने 10.5 लाख रुपए में खरीदा था, जबकि दूसरे पिटबुल डॉग गब्बर को उन्होंने 25 लाख रुपए की इतनी बड़ी राशि देकर खरीदा था। अब तक माना जाता था केवल पिग ही 16 से 17 बच्चे पैदा करने में सक्षम है लेकिन इस पिटबुल ने यह विश्व का पहला और सबसे नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है।

बता दें कि, अब तक पिटबुल का बच्चे पैदा करने का रिकॉर्ड अधिकतम 12 से 13 बच्चे था लेकिन बेंगलुरु के इस अमेरिकी पिटबुल टेरियर प्रजाति की डॉगी ने 21 बच्चों को एक बार में पैदा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। बता दें कि इस पिटबुल ईवा ने 36 घंटों में 21 बच्चे पैदा कर नया रिकॉर्ड बना तो दिया। विवा के मालिक सतीश के मुताबिक ये सारे बच्चे 15 जून को पैदा हुए लेकिन दुःख की बात यह रही कि 21 बच्चों में से 4 बच्चे जिंदा नहीं रह पाए जबकि 17 फिलहाल स्वस्थ बताए जा रहे। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि दुर्लभ प्रजाति के इन डॉग्स की कीमत अभी ही प्रति 1.5 लाख रुपए रखी गई है।

पिटबुल एक शब्द है जिसका प्रयोग सामान्यतया मोलोसेर नस्ल समूह के कुत्तों की कई नस्लों का वर्णन करने में किया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि, इस बेहद आक्रामक और सिरफिरे किस्म की इन प्रजातियों को जर्मनी, डेनमार्क, स्पेन, ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड, रोमानिया, कनाडा, इटली और फ्रांस में बैन किया गया है। ताकतवर जबड़ों वाला पिटबुल अपने इलाके के लेकर बहुत ही गुस्सैल होता है। गुस्सा आने पर मालिक भी इसे काबू नहीं कर पाता है। पिटबुल को पालने वाले लोग देखने में काफी सख्त और कड़क लग सकते हैं लेकिन अंदर से ये लोग काफी संवेदनशील और दूसरों के प्रति सहानुभूति रखने वाले होते हैं।