
फेक अलर्ट: क्या पीएम नरेंद्र मोदी ने जीडीपी को लेकर मनमोहन सिंह से की मुलाकात?
नई दिल्ली:मोदी सरकार ( Modi government ) अपनी दूसरी पारी का आगाज कर चुकी है। इसके साथ ही 5 जून को वो पहला आम बजट ( Aam budget ) पेश करेगी। वहीं आम जनता को मोदी सरकार के इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में सरकार के पिटारे से जनता के लिए क्या निकलता है, ये तो 5 जून के दिन ही पता चल पाएगा। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल ( viral ) हो रहा है। चलिए जानते हैं क्या है वीडियो में।
क्या दावा किया जा रहा है वीडियो में
सोशल मीडिया ( social media ) पर एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ( Manmohan Singh ) से जीडीपी यानि सकल घरेलू उत्पाद पर चर्चा करने के लिए पहुंचे। ट्विटर पर इस वीडियो को खुशबू भगत नाम की यूजर ने शेयर किया। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा 'जीडीपी पर चर्चा करने मोदी ने मनमोहन सिंह से मुलाकात की। सिंह इस किंग।' यही नहीं महिला कांग्रेस की नेशनल सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर और कर्नाटक कांग्रेस ( Congress ) की प्रवक्ता लावण्या बलाल ने इस वीडियो पर लिखा 'डॉक्टर मनमोहन सिंह हमेशा एक सम्मानित राजनेता रहे हैं।'
वीडियो की क्या है सच्चाई
क्या ये वायरल वीडियो सच में सही है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए जब हमने इस वीडियो की पड़ताल की, तो जो सच्चाई हमारे सामने आई उसे जानकर हम हैरान रह गए। दरअसल, ये वीडियो 5 साल पुराना यानि साल 2014 का है। हमने पाया कि इस वीडियो को जिस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है वो पूरी तरह गलत और गुमराह करने वाला है। इस वीडियो को 27 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। इसी वीडियो को अब शेयर किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह गलत है।
Published on:
03 Jul 2019 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
