
जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भक्तों ने दिया एंबुलेंस को रास्ता, लोग कर रहे हैं तारीफ
नई दिल्ली: अमूमन आपने देखा होगा कि सड़क पर जब भी एंबुलेंस ( ambulance ) निकलती है, तो कुछ लोग तो बड़े प्यार से रास्ता छोड़ देते हैं क्योंकि वो जानते हैं कि कोई जान मौत और जिंदगी के बीच लड़ रही है। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें एंबुलेंस से भी ज्यादा जल्दी निकलने की होती है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया ( social media ) पर एक वीडियो ( video ) काफी वायरल हो रहा है क्योंकि इस वीडियो में एंबुलेंस के लिए लोगों ने जो किया वो वाकई काबिलें तारीफ है।
क्यों हो रही है इतनी तारीफ
ये वायरल ( viral ) वीडियो पुरी से सामने आया है। जहां पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान लाखों भक्तों ने एक एंबुलेंस को रास्ता दिया। लोगों ने एंबुलेंस को रास्ता देकर बता दिया कि आस्था से ज्यादा किसी की जान की कीमत है। इस वीडियो को लोग काफी शेयर कर रहे हैं। हर कोई इन लोगों की इस काम की सरहाना कर रहा है। ट्विटर ( Twitter ) पर SPPuri नाम के यूजर ने शेयर किया। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा '1200 स्वंय सेवकों, 10 संगठनों और घंटों के अभ्यास से पुरी रथ यात्रा 2019 के दौरान एंबुलेंस के लिए य गलियारा बनाया जा सका।'
पहले भी हो चुका है ऐसा
इससे पहले ऐसा नजारा हांगकांग ( Hong Kong ) से सामने आया था। जहां लाखों आंदोलनकारी सड़क पर प्रोटेस्ट कर रहे थे। इसी दौरान वहां से एक एंबुलेंस गुजरी। ऐसे में आंदोलनकारियों की भीड़ ने एंबुलेंस के लिए रास्ता छोड दिया था। इस वीडियो को 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा था। साथ ही 8 हजार से ज्यादा लोगों ने री-ट्वीट और 20 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया था। वहीं पुरी के इस वीडियो को अब तक 16 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
Published on:
09 Jul 2019 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
