
Buffalo Bheem
नई दिल्ली। जितना अनोखा हमारा देश है उतने ही अलग यहां के रंग भी हैं. भारत के हर कोने में आपको रोचक और दिलचस्प किस्से सुनने को मिल जाएंगे. इसलिए भारत दुनियाभर में अलग पहचान रखता है. खैर अब असल मुद्दे पर आते है.
राजस्थान के पुष्कर में लगने वाला पशु मेला पूरे भारत में काफी प्रसिद्ध है. इसकी एक वजह ये है कि आपको यहां अनेकों किस्म के जानवर देखने को मिलेंगे. इनमें कुछ तो इतने अनोखे होंगे कि आप गौर से उन्हें देखकर सोचेंगे कि काश ऊपर वाले ने जितनी मेहरबानी इस जानवर पर की है उसका थोड़ा सा हिस्सा हमारें हिस्से भी आ जाएं.
दरअसल पुष्कर मेले में 15 करोड़ का भैंसा जनता के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र बना हुआ है. इस भैंसे का नाम भीम है. इसकी वजह है कि 6 साल में ही इस भैंसे ने अच्छा कद हासिल कर लिया है. मेले में इस भैंसे को देखने वालों की भारी-भरकम भीड़ भी जुटी हुई है.
इसके मालिक जवाहर जहांगीर के मुुताबिक मुर्रा नस्ल के इस भैंसे का वजन करीब 1300 किलो के आसपास है. अब इस भैंसे की खुराक पर खर्च होने वाली रकम से तो आप थोड़े हैरत में पड़ जाएंगे. मुर्रा नस्ल के इस खास भैंसे पर खाने-पीने और देखभाल में हर महीने तकरीबन सवा लाख रुपए का खर्च आ जाता है.
भैंसे का मालिक ने अपने पालतू जानवर को भीम नाम दिया हुआ है. भीम की डाइट में रोजाना करीब एक किलो घी, करीब आधा किलो मक्खन, शहद, दूध और काजू-बादाम सब कुछ खाता है. इसके अलावा एक किलो के सरसों के तेल से इसकी मालिश भी की जाती है.
अगर आपको याद हो तो भीम से पहले हरियाणा के एक किसान के पास युवराज नाम के भैंसे ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. युवराज नाम के भैंसे को खरीदने के लिए किसान को 9 करोड़ रुपये का ऑफर मिला, लेकिन उन्होंने इसे बेचने से इंकार कर दिया है.
Updated on:
06 Nov 2019 05:57 pm
Published on:
06 Nov 2019 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
