
racenergy startup a kit
नई दिल्ली। आजकल बाजार में एक के बाद एक नई गाड़ी लॉन्च हो रही है। डीजल, पेेट्रोल से लेकर इलेक्ट्रिक वाहन रोजाना सामने आ रहे है। हाल ही में हैदरबाद बेस्ड एक स्टार्टअप रेसएनर्जी (RACEnergy) ने एक अनोखी किट बनाई है। इस किट डीजल से चलने वाले ऑटो रिक्शा को ई-रिक्शा (इलेक्ट्रिक व्हीकल) में बदल देगा। खबरों के अनुसार, यह किट बैटरी स्वैपिंग मॉडल पर काम करेगी। इस किट से कई लोगों को आसानी होगी।
2 मिनट में चार्ज
रेसएनर्जी के को-फाउंडर अरुण श्रेयास रेड्डी और गौतम माहेश्वरी की किट डीजल से चलने वाले ऑटो को ई-रिक्शा में बदल देगी। यानी इन्हें आपको कबाड़ में फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सबसे खास बात इसमें बैटरी सिर्फ 2 मिनट में ही चार्ज हो जाएगी। इस किट को तैयार करने में अरुण और गौतम को 2 साल का समय लगा है। इस दौरान इसका कई प्रकार के परीक्षण किया गया, जिसमें कोई दिक्कत नहीं आई।
यह भी पढ़े :— मुर्गों के जन्म दिन पर रखी शानदार पार्टी, बर्थडे बैनर लगाकर काटा केक
50 हजार की कीमत
अरुण और गौतम का कहना है कि उन्होंने हैदराबाद में करीब 2000 ऑटो रिक्शा ड्राइवरों का फीडबैक लिया। इसके बाद इस किट के प्रोडक्ट पर काम शुरू किया। इस किट की कीमत करीब 50,000 रुपए रखी गई है। यह डीजल ऑटो रिक्शा को ई-रिक्शा में बदलने के लिए सस्ती है। क्योंकि आमतौर पर एक ई-रिक्शा की कीमत 2 से 2.5 लाख रुपए तक होती है। ऐसे में 12-15 महीने में ही एक ऑटो वाला इस किट की लागत निकाल लेगा।
5 और स्टेशन खोले जाएंगे
रेसएनर्जी ने हैदराबाद में एक बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित किया है। आने वाले 3 महीनों में ऐसे 5 और स्टेशन खोले जाएंगे। इस किट के लिए स्टार्टअप को 300 प्री-ऑर्डर मिले थे। इनमें से 10 डीजल ऑटो रिक्शा को ई-रिक्शा में बदला जा चुका है। यह किट डीजल ऑटो रिक्शा वालों के लिए अच्छी खबर है।
Published on:
02 Jan 2021 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
