
Fake News: फोटोशॉप के ज़रिए राहुल गांधी और ममता बनर्जी को पहुंचा दिया पाकिस्तान!
नई दिल्ली।सोशल मीडिया ( Social media ) पर हाल ही में एक फोटो वायरल हो रही है। इस तस्वीर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और वहां के आर्मी चीफ के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को हज़ारों लोगों ने शेयर किया है। कई लोगों ने बिना सोचे-समझे इस तस्वीर को ट्रोल कर दिया। लेकिन दिखाई जा रही तस्वीर में कितनी सच्चाई है आज हम आपको बताएंगे। ट्रोल हो रही इस तस्वीर में केवल राहुल गांधी और ममता बनर्जी ही नहीं हैं। अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको इस तस्वीर में नवजोत सिंह सिद्धू और शत्रुघ्न सिन्हा भी नज़र आएंगे। ट्विटर यूजर @Atheist_Krishna ने इस फोटो को अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया था।
इस फोटो को शेयर करते ही इसे कई लोगों ने बिना सोचे-समझे रीट्वीट कर दिया। इस फोटो शेयर करते हुए @Atheist_Krishna ने कैप्शन दिया कि 'बालाकोट में मारे गए आतंकवादियों के सबूत जुटाने पाकिस्तान पहुंचा विपक्ष।' 5 अप्रैल को पोस्ट की गए इस तस्वीर को 2800 से अधिक लोगों ने रिट्वीट किया और करीब सात हज़ार लोगों ने लाइक किया। कृष्णा नाम के इस ट्विटर यूजर की खासियत यह है कि वह मज़े के लिए तस्वीरों को फोटोशॉप करता है। लेकिन इस तरह की तस्वीरों को लोग बिना सोचे समझे ट्रोल कर देते हैं।
अभी हाल ही में एक सर्वे में यह खुलासा हुआ था कि बीते 30 दिनों में फेसबुक ( Facebook ) और व्हाट्सएप ( WhatsApp ) पर हर दो भारतीयों में से एक को झूठी खबर प्राप्त हुई है। इन दोनों सोशल मीडिया ( social media ) मंचों को यूजर्स तक गलत जानकारी पहुंचाने के लिए प्रयोग किया जा रहा है। सर्वे में पाया गया, "करीब 62 फीसदी आबादी का मानना है कि लोकसभा चुनाव 2019 फेक न्यूज के प्रसार से प्रभावित होगा।" 54 फीसदी सेम्पल जनसंख्या में बातचीत करने वाले वर्ग की आयु 18-25 वर्ष है। सर्वेक्षण से संकेत मिलता है कि 96 फीसदी सैम्पल जनसंख्या को व्हाट्सएप के माध्यम से नकली समाचार प्राप्त हुए हैं।
इनपुट- आईएएनएस से भी
Updated on:
12 Apr 2019 11:36 am
Published on:
12 Apr 2019 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
