13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर दावा राहुल गांधी ने रिकॉर्ड तोड़ वोटों से की जीत दर्ज! सच्चाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे

अमेठी से हार गए राहुल गांधी वायनाड सीट से जीत दर्ज की सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ये बड़ा दावा

2 min read
Google source verification

image

Prakash Chand Joshi

May 26, 2019

rahul gandhi

सोशल मीडिया पर दावा राहुल गांधी ने रिकॉर्ड तोड़ वोटों से की जीत दर्ज! सच्चाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे

नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव ( lok sabha election ) में जहां बीजेपी ने जीत दर्ज की, तो वहीं कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा। यही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने गढ़ यानि अमेठी की सीट भी हार गए। यहां बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने जीत दर्ज की। वहीं सोशल मीडिया ( social media ) पर एक दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने वायनाड सीट से 8 लाख 54 हजार 297 वोटों से जीत मिली है।

दरअसल, फेसबुक पर 'Ramesh Sharma, Sanganer' नाम के पेज से ये दावा किया गया कि राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने वायनाड सीट से 8 लाख 54 हजार 297 वोटों से जीत दर्ज की है जो कि लोकसभा की 542 सीटें में से सबसे बड़ी जीत है। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है 'कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी वायनाड से रिकॉर्ड 8 लाख 54 हजार 297 वोटों से जीते। 542 सीटें में से सबसे बड़ी जीत है।’ अब आपको इस वायरल हो रही बात की सच्चाई बताते हैं। इस बात में कोई दोराए नहीं कि राहुल गांधी ने वायनाड सीट पर जीत दर्ज की, लेकिन न तो राहुल 542 सीटों में से सबसे ज्यादा मार्जिन से जीतने वाले नेता हैं और न हीं उन्होंने 8 लाख 54 हजार 297 वोटों से जीत दर्ज की है।

चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, केरल ( Kerala ) की वायनाड सीट पर राहुल गांधी ने जीत दर्ज की है और उनको 7 लाख 6 हजार 367 वोट मिले हैं। जिसमें 7 लाख 5 हजार 34 वोट इवीएम मशीन से और 1333 वोट पोस्टल से मिले हैं। ऐसे में पता चलता है कि सोशल मीडिया पर जो दावा किया जा रहा था कि राहुल गांधी को देश में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले प्रत्याशी है, ये बात पूरी तरह गलत साबित हुई है।