
ट्रेन में छूटा बच्चे का खिलौना, रेलवे ने ढूंढ कर लौटाया
अगर आपका कुछ सामान ट्रेन में छूट जाता है तो आप रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपने सामान को दोबारा प्राप्त कर सकते हैं। इस हेल्पलाइ नंबर का इस्तेमाल करके एक अनजान शख्स ने एक बच्चे का खिलौना लौटाने में मदद की। सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक यात्री ने एक बच्चे को घंटों खिलौनों के ट्रक के साथ खेलते हुए देखा, लेकिन जब परिवार उतरा तो खिलौना वहीं छूट गया। वहीं, रेलवे अधिकारियों ने भी पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में छोटे बच्चे का पसंदीदा खिलौना उसे लौटाकर उसके चेहरे पर मुस्कान ला दी।
सह-यात्री ने रेलवे पोर्टल पर किया अनुरोध
सिकंदराबाद में अपने परिवार के साथ यात्रा करते समय अगरतला स्पेशल ट्रेन में एक 19 महीने का बच्चा ट्रेन में अपना पसंदीदा खिलौना भूल गया था। एक सह-यात्री ने रेल मदद पोर्टल के माध्यम से बच्चे को खिलौना वापस करने का अनुरोध किया था। लेकिन, जब रेलवे कर्मियों ने उससे संपर्क किया, तो शिकायतकर्ता ने कहा कि वह उस परिवार का नाम या पता नहीं जानता, जो ट्रेन से उतरा था।
रेलवे ने ढूंढ निकाला बच्चे का लोकेशन
इसके बाद रेलवे कर्मियों ने उस दिन बुक की गई ट्रेन की टिकट के द्वारा बच्चे के बारे में पता लगाने का प्लान बनाया। इसके बाद टिकट के आधार पर बच्चे के परिवार की पहचान करने के लिए एक टीम को लगाया गया। बहुत खोजबीन के बाद, यात्री की पहचान की गई और उससे संपर्क करने के लिए डिटेल्स निकाले गए। रेलवे अधिकारियों ने यात्री के लोकेशन का पता लगाया और खिलौने को उसके सही मालिक को लौटा दिया।
बच्चे के पिता ने किया धन्यवाद
बच्चे के पिता रेलवे के इस कदम से खुश हो गए और उनका धन्यवाद किया। बच्चे के पिता ने कहा, "मेरा 19 महीने का बच्चा खिलौने से जुड़ा हुआ है और उसे खोने के बाद रोया भी था। लेकिन मैंने शिकायत दर्ज करने पर विचार नहीं किया क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई खिलौना वापस करने के लिए इतनी बड़ी कोशिश करेगा।"
यह भी पढ़ें: बिना खाए-पिए 11 दिनों तक लगातार उड़ता रहा ये पक्षी, 13000 किलोमीटर उड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा चुका है अपना नाम
Published on:
07 Jan 2023 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
