
राखी को उठाकर पटकने के लिए इस अभिनेत्री ने पहलवान को दिए थे पैसे! रिंग में पटकी मारने की थी सोची-समझी साज़िश
नई दिल्ली। रविवार को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत को एक महिला पहलवान ने अपने कंधे पर उठाकर पटक दिया था। जिसके बाद राखी सावंत को रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी। राखी को अस्पताल ले जाया गया था। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया और आराम करने की सलाह दी गई थी।
राखी सावंत ने इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया आई है। राखी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर उठाकर पटके जाने दर्द साझा किया। राखी ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उनको उठाकर पटकने की एक सोची-समझी साज़िश थी।
आपको जानकर हैरानी होगी कि राखी ने इस पूरे घटनाक्रम का मुख्य ज़िम्मेदार बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को बताया है। राखी ने लिखा कि रेबेल नाम की अमेरिकी महिला पहलवान ने उन्हें जान-बूझकर उठाकर पटका, ताकि उन्हें हानि पहुंचे। राखी ने बताया कि ऐसा करने के लिए रेबेल ने बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता से पैसे लिए हैं। राखी ने कहा कि रेबेल ने उन्हें शारीरिक हानि पहुंचाने की कोशिश की, ताकि वे भविष्य में कभी डांस न सकें। राखी ने कहा कि वे अपने फैंस का मनोरंजन न कर पाएं, इसलिए उन्हें चोट पहुंचाया गया है।
राखी ने अपनी पोस्ट में लिखा, ''भारत, अमेरिका और पूरी दुनिया से मेरे प्यारे प्रशंसकों से मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप मेरा साथ दें। चलिए हम इन ब्रिटिश लोगों के खिलाफ फाइट बैक करें। मैं उसका अकाउंट शेयर कर रही हूं, मेरी मदद करें।'' बताते चलें कि राखी ने महिला पहलवान के इंस्टा अकाउंट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। रेबेल तानिआ का असली नाम तानिआ ब्रूक्स है।
गौरतलब है कि रविवार को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में हुई इस फाइट में भारत के इंटरनेशनल रेसलर और wwe चैंपियन द ग्रेट खली भी पहुंचे थे। राखी ने खली के साथ भी कई तस्वीरों को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है।
View this post on InstagramA post shared by rakhi sawant (@rakhisawant2511) on
Published on:
13 Nov 2018 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
