टीवी पर 'लक्ष्मण' (laxman ) ने देखा 'मेघनाद' का वध (meghnath vadh) सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
नई दिल्ली। लॉकडाउन(lockdown) की वजह से लोग अपने घरों में बैठ कर रामायण (Ramanand Sagar's 'Ramayan) का लुफ्त उढ़ा रहे हैं। बीते एपिसोड में मेघनाद का वध दिखाया गया था। इस एपिसोड को खुद रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण बने एक्टर सुनील लहरी (Sunil Lahari) ने भी देखा। इनके TV पर रामायण देखने की फोटो सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है।
सुनील लहरी( Sunil Lahari) टीवी पर खुद को मेघनाद का वध करते हुए देख रहे हैं। इस दौरान की तस्वीर भी उन्होंने शेयर की है। जिसके कैप्शन में लिखा है- मेघनाद का वध देख रहा हूं। सुनील को खुद मेघनाद (Meghnath) का वध देखते हुए जनता मंत्रमुग्घ हो गई है। लोग उनकी फोटो पर तरह तरह के रिएक्सन दे रहे हैं।