14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रानी किरण बनी भारत की पहली 5-स्टार रेटेड ट्रांसजेंडर कैब ड्राइवर, उन्हें देखकर लोग हो रहे हैं प्रेरित

पूर्व कैब ड्राइवर ने दी थी ये सलाह

1 minute read
Google source verification
cab driver

नई दिल्ली: अमूमन देखा जाता है कि अगर किसी को कहीं जाना होता है, तो वो जल्दी जाने के लिए कैब बुक करता है। मार्किट में कई कंपानियों की कैब लोगों की यात्रा को सरल बना रहे है। इन कैब को आदमी और महिलाएं दोनों चलाती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एक ट्रांसजेंडर यानि रानी किरण भी कैब चलाती हैं, जो कि 5 स्टार रेटेड कैब ड्राइवर बन गई हैं।

दरअसल, रानी एक कैब कंपनी की कैब चलाती हैं। उनकी हिम्मत और हौंसले की वजह से ही आज वो इस मुकाम पर हैं। इससे पहले वो ऑटो रिक्शा चलाती थीं और इसके बाद उन्होंने पुरी में रथ यात्रा के दौरान एंबुलेंस ड्राइवर बनने के लिए वॉलंटियर किया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि साल 2016 में जब उन्होंने ऑटो ड्राइविंग करना शुरु किया, तो उनके ऑटो में लोग नहीं बैठते थे। ऐसे में उन्होंने ये छोड़ने का फैसला किया।

वो बताती हैं कि कैब ड्राइवर बनने का सुझाव उन्हें एक पूर्व कैब ड्राइवर ने दिया। इसके बाद रानी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने इंटरव्यू दिया और उसे पास किया। इसके बाद उन्होंने अपनी खुद की कार खरीद ली। उनके कैब चलाने के दौरान उन्हें लोगों ने रेटिंग दी और अब वो भारत की पहली 5-स्टार ट्रांसजेंडर कैब ड्रान बन गई है। उन्हें देखकर ओडिशा की ट्रांसजेंडर कम्युनिटी की एक सदस्य स्नेहाश्री का कहना है कि वो भी रानी की तरह कैब ड्राइवर बनना चाहती है।