
हार के बाद ये निराश फैन लगा रणवीर सिंह के गले, वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली: रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ( Team India ) ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं इस मैच को देखने के लिए कई सितारे क्रिकेट जगत और बॉलीवुड ( Bollywood ) से पहुंचे थे। इनमें एक नाम था रणवीर सिंह का। जहां इस मैच में रणवीर कॉमेन्ट्री करते हुए नजर आए, तो वहीं उन्होंने फैंस के साथ जमकर मस्ती भी की। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल ( viral ) हो रहा है। जहां एक पाकिस्तानी फैंस रोते हुए उनसे गले मिला।
View this post on Instagram#RanveerSingh COMFORTING A PAKISTANI FANNNN!!! WE LOVEEEE YOUUUU 😍😍😍😍😍💕💕💕💕💕
A post shared by ShowSha (@therealshowsha) on
क्या है वीडियो में
अगर हम कहें कि क्रिकेट में अगर कोई सबसे बड़ा मैच होता है तो वो है भारत बनाम पाकिस्तान, तो शायद इसमें कुछ गलत नहीं होगा। ऐसे में इस बार के वर्ल्ड कप 2019 ( World Cup 2019 ) में हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को मात दे दी। इसके बाद जहां भारत के फैंस काफी खुश नजर आए, तो वहीं पाक टीम के फैंस में खासी निराशा देखी गई। इसी दौरान एक फैंस ऐसा भी दिखा जो काफी इमोश्नल दिखा। ये फैन रणवीर से मिला। रणवीर ने इस निराश फैन को गले लगाया और कहा कि 'अपना दिल छोटा मत करो टीम ने अच्छा खेला, अगली बार फिर मौका आएगा।' ऐसे में रणवीर की काफी तारीफ हो रही है।
View this post on InstagramA post shared by CineRiser (@cineriserbollywood) on
स्टेडियम में किया डांस
रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) अपने अलग ही अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पाकिस्तान के निराश फैन को जिस तरह गले लगाकर जो बात कही उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया ( social media ) पर उनका एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणवीर मैनचेस्टर के मैदान पर अपनी फिल्म 'पद्मावत' के गाने 'खली बली' पर डांस करते हुए नजर आए। लोगों ने उनका वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। लोग उनके इस डांस को काफी पसंद कर रहे हैं।
Published on:
18 Jun 2019 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
