19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोहित शर्मा ने ठोके हैं 3 दोहरे शतक, यहां जानें उनकी बेतरीन पारियों के बारे में

रोहित शर्मा का आज है जन्मदिन 3 दोहरे शतक लगाने वाले हैं एकमात्र बल्लेबाज खेल चुके हैं कई बेहतरीन पारियां

2 min read
Google source verification

image

Navyavesh Navrahi

Apr 30, 2019

rohit sharma

रोहित शर्मा ने ठोके हैं 3 दोहरे शतक, यहां जानें उनकी बेतरीन पारियों के बारे में

नई दिल्ली: भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) का मंगलवार को जन्मदिन है। रोहित ने अपने करियर में कई लाजवाब पारियां खेली हैं। क्रिकेट में वो एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3 बार दोहरे शतक जड़े हैं। आज हम आपको रोहित शर्मा की कुछ ऐसी पारियों के बारे में बताएंगे जिन्हें कोई भी कभी भी भुला नहीं सकता।

बात पहले दोहरे शतक की। रोहित के बल्ले से पहला दोहरा शतक 2 नवंबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के खिलाफ निकला था। इस पारी में हिटमैन ने 16 गंगनचुंबी सिक्स और 12 चौके जड़े थे, जिनकी मदद से रोहित ने 209 रन बनाए थे। ये मैच बेंगलुरु के चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेले गया था। ये दोनों टीमों के बीच सीरीज का सातवां मैच था। जहां भारत और कंगारू टीम बारिश की वजह से दो मैच खराब होने के बाद 2-2 मैच जीत चुकी थी। ऐसे में ये मैच दोनों ही टीमों के लिए जरूरी था। रोहित की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच को 57 रनों से जीतकर सीरीज भी 3-2 से जीत ली थी।

रोहित ने इसके बाद श्रीलंका ( Sri Lanka ) के खिलाफ 13 नवंबर 2014 को अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ा। रोहित ने इस पारी में 33 चौके और 9 सिक्स की मदद से 264 रन बनाए थे। हिटमैन ने श्रीलंका के खिलाफ ही अपना तीसरा दोहरा शतक भी जड़ा। इस मैच में उन्होंने नाबाद 208 रन बनाए। इस पारी में रोहित के बल्ले से 25 चौके और 3 सिक्स निकले थे। रोहित ने 18 जनवरी 2015 को कंगारूओं के घर में 138 रन बनाकर शतक ठोका। इसके बाद रोहित ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और शतकों की लड़ी सी लगा दी।

12 जनवरी 2016 को पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रोहित का बल्ला खूब चला। इस मैच में रोहित ने नाबाद 171 रन बनाए। हिटमैन का कंगारू टीम के खिलाफ उन्ही के मैदान पर ये सबसे बड़ा स्कोर है। रोहित ने 29 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज ( West Indies ) के खिलाफ 162 रनों की नाबाद पारी खेली। रोहित एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो 9 सीरीज में शतक लगा चुके हैं। यही नहीं रोहित शर्मा कई लंबे-लंबे सिक्स भी जड़ चुके हैं।