
रोहित शर्मा के शतक के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कहीं ये बातें...
नई दिल्ली:वर्ल्ड कप 2019 ( World Cup 2019 ) के मैच लगातार खेले जा रहे हैं। इन्हीं में से एक मैच में मंगलवार को टीम इंडिया ( Team India ) और बांग्लादेश टीम की टक्कर हुई। इस मैच को भारत ने 28 रनों से जीत लिया। भारतीय टीम की नपी-तुली गेंदबाजी के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर पाए। हालांकि, वो संघर्ष करते हुए जरूर नजर आए, लेकिन इस संघर्ष को वो जीत में तब्दील नहीं कर पाए। वहीं भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने शतक जड़ा। इसके बाद तो सोशल मीडिया ( social media ) पर रोहित के लिए लोगों ने कई तरह की बातें कहीं।
रोहित ने की संगकारा की बराबरी
रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) इस वल्ड कप में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस वर्ल्ड कप में रोहित के बल्ले से अब तक 4 सेंचुरी निकल चुकी हैं। बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ हिटमैन ने 97 गेंदों में 104 रन जड़े। इसमें 5 छक्के और 7 चौके शामिल थे। ऐसे में रोहित ने शतकों के मामले में श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा की बराबरी कर ली है। संगकारा ने साल 2015 में हुए वर्ल्ड कप में 4 शतक जड़े थे। वहीं इस साल चल रहे वर्ल्ड कप में अब तक रोहित 4 शतक जड़ चुके हैं। हालांकि, भारत को अभी और मैच खेलने हैं। ऐसे में रोहित के पास संगकारा के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का काफी अच्छा मौका है।
क्या चल रहा है ट्विटर पर
इस बात को सभी लोग अच्छे से जानते हैं कि रोहित शर्मा को उनके फैंस प्यार से हिटमैन कहते हैं। ऐसे में ट्विटर पर #Hitman ट्रेंड करने लगा। Twitter Moments India में देखा गया कि रोहित के शतक मारते ही #Hitman ट्रेंड पर आ गया। यही नहीं इस मैच को देखने के लिए एक उम्रदराज महिला भी पहुंची थी जो भारतीय टीम को सपोर्ट कर रही थी। इनके जजबे को देखकर हर कोई हैरान रह गया। वहीं ट्विटर पर लोगों ने रोहित को लेकर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा 'रोहित शर्मा एकदिवसीय टूर्नामेंट या द्विपक्षीय श्रृंखला में चार शतक जड़ने वाले संगकारा के बाद पहले भारतीय बने।'
Published on:
03 Jul 2019 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
