19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन अनम की शादी में फूट-फूट कर रोई थीं सानिया मिर्जा, वायरल हुआ वीडियो

Sania Mirza Crying Video Viral : शादी की सारी रस्मों का एक वीडियो सानिया की बहन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजहरुद्दीन के बेटे असद से हुई है अनम की शादी

2 min read
Google source verification
Sania Mirza

Sania Mirza Crying Video Viral

नई दिल्ली। टेनिस सुपर स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) पिछले कुछ दिनों से अपनी बहन अनम मिर्जा की शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असद से हुई अनम की शादी ने लोगों का खूब ध्यान खींचा था। बहन की शादी में सानिया ने जमकर ठुमके भी लगाए थे जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इन दिनों सानिया का एक नया वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है जिसमें वो अनम (Anam Mirza) की शादी की रस्मों में रोते हुए दिखाई देती हैं।

दिल्ली में कितना भी गिर जाए तापमान, ऑटोवाले के इस जुगाड़ से नहीं लगेगी ठंड

दरअसल शादी की रस्मों का ये वीडियो अनम ने अपने इंस्टाग्राम (instagram) पर शेयर किया है। उन्होंने इसमें कैप्शन लिखा, 'जिंदगी में एक बार आपको फेरीटेल जीने का मौका मिलता है और यह हमारी कहानी है।' इस वीडियो को शुक्रवार को शेयर किया गया था। जिसे अब तक करीब 42 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लोगों को ये वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है।

वीडियो की शुरुआत अनम और सानिया मिर्जा की मां के इंटरव्यू से होती है। सानिया कहती हैं, 'मैंने अनम और असद को एक दूसरे के प्यार में पड़ते हुए देखा है और अब दोनों अपनी जिंदगी के इस पड़ाव पर आ पहुंचे हैं।' इतना ही नहीं सानिया ने कहा कि वह, उनकी मां और उनका बेटा अनम को बहुत ज्यादा मिस करेंगे। वीडियो में मेंहदी, संगीत, निकाह एवं अन्य रस्मों की झलक देखने को मिलती है। इन्हीं मौकों पर कई बार सानिया को इमोशनल होते भी देखा गया है। मालूम हो कि 11 दिसंबर को अनम और असद की शादी हुई थी।