
Sapna Chaudhary Dance
नई दिल्ली। हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) की एक झलक पाने को लोग बेताब रहते हैं। यही वजह है कि उनकी परफॉर्मेंस (Dance Performance) देखने के लिए लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। ऐसा ही नजारा रतूपुरा में देखने को मिला। जहां सपना को देखने के लिए फैंस (Fans) पेड़ पर चढ़ गए। इतना ही नहीं भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की वजह से 3 घंटे जाम भी लग गया।
मालूम हो कि एक महाविद्यालय में प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंची सपना ने वहां जमकर ठुमके लगाएं। मौका बीजेपी के विधायक कुंवर सुशांत सिंह के जन्मदिन का था। सपना ने गौरी रूप की करे दुहाई घूंघट की फटकार ले बैठी, घूंघट कर ले छोरी इतनी तो क्यो शरमाई, ना चाहिए झूठी यारी आदि गानों पर जमकर ठुमके लगाएं। वहां मौजूद दर्शक भी सपना के देसी अंदाज को देख खुद पर काबू नहीं कर पाएं और वहीं नाचने लगे। सपना तय कार्यक्रम में तीन घंटे से देरी से पहुंची थीं। इसके बावजूद फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए वहीं खड़े रहें। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
Published on:
24 Dec 2019 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
