हॉट ऑन वेब

‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ वाली ढिंचैक पूजा का बदल चुका है पूरा स्टाइल, 3 साल बाद दिखने लगी हैं ऐसी

एक टाइम था जब ढिंचैक पूजा के गाने सोशल मीडिया पर छाए रहते थे। पूजा अपने गाने खुद बनाती और गाती थीं। काफी टाइम से पूजा का कोई भी गाना नहीं आया है।

2 min read

नई दिल्ली: सोशल मीडिया ने न जाने कितने ही लोगों की किस्मत बदल कर रख दी है। इसमें एक नाम 'सेल्फी मैंने ले ली आज' सिंगर मका भी आता है। एक टाइम था जब ढिंचैक पूजा के गाने सोशल मीडिया पर छाए रहते थे। पूजा अपने गाने खुद बनाती और गाती थीं। काफी टाइम से पूजा का कोई भी गाना नहीं आया है। लेकिन इस वक्त ढिंचैक पूजा के क्या हाल हैं वो हम आपको उनकी तस्वीरों के जरिए बताएंगे-

View this post on Instagram

A post shared by Dhinchak Pooja (@dhinchakofficial) on

ढिंचैक पूजा उस वक्त सुर्खियों में आई थीं जब उनका 'सेल्फी मैंने ले ली आज' गाना रिलीज हुआ था। उनका ये गाना सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला था। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने पूजा का मजाक भी उड़ाया था, लेकिन ढिंचैक पूजा ने कभी उनकी परवाह नहीं की। 'सेल्फी मैंने ले ली आज' के बाद उनका 'दिलों का शूटर' गाना आया। एक मौका ऐसा भी आया जब ढिंचैक पूजा ने बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी, लेकिन बिग बॉस के घर में उनका सफर काफी छोटा रहा था। खबर तो ये भी थी कि पूजा ने बिग बॉस के घर में रहने के लिए एक हफ्ते के 8 लाख रुपये लिए थे। हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं हुई थी।

वहीं घर के अंदर जाने से पहले पूजा ने अपने फैंस को नया गाना 'आफरीन तू बेवफा है' तोहफा दिया था। पूजा का ये गाना काफी वायरल हुआ था। ढिंचैक पूजा के अब तक 12 वीडियो सामने आए हैं। इन 12 वीडियो को करीब 3 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। पूजा के यूट्यूब चैनल पर 1 लाख से ज्यादा सबस्क्राइबर हैं। यूपी में जन्मी ढिंचैक पूजा का काफी समय से कोई गाना रिलीज नहीं हुआ है। इसके साथ ही आपको बता दें कि ढिंचैक पूजा का असली नाम पूजा जैन है। पूजा का नया गाना भले ही न आया हो लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Updated on:
19 Dec 2019 02:36 pm
Published on:
19 Dec 2019 02:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर