13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समुद्र में शार्क को खाना खिलाते समय महिला पर हुआ एेसा अटैक, देखें वीडियो

महिला समुद्र की सैर के दौरान शार्क को खाना खिलाने जाती है। इस दौरान उसके साथ कुछ ऐसा होता है कि उसकी जान भी जा सकती थी।

2 min read
Google source verification

image

Vinay Saxena

Jul 05, 2018

viral video

समुद्र में शार्क को खाना खिलाते समय महिला पर हुआ एेसा अटैक, देखें वीडियो

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर महिला का एक दिल-दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, महिला समुद्र की सैर के दौरान शार्क को खाना खिलाने जाती है। इस दौरान उसके साथ कुछ ऐसा होता है कि उसकी जान भी जा सकती थी।

खाना खिलाते समय शार्क ने पानी में खींच लिया आैर...


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के पर्थ की रहने वाली मेलिसा ब्रूनिंग समुद्र की सैर पर गई थीं। उन्होंने शार्क को अपने हाथों से खाना खिलाने की सोची। वह खाना खिला ही रही थीं कि अचानक शार्क ने उन्हें पानी में खींच लिया। गनीमत रही कि वहां कुछ लोग मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत मेलिसा को शार्क का शिकार होने से बचाते हुए पानी से बाहर निकाल लिया।

अगर समय पर न बचाया होता तो शार्क का शिकार हो चुकी होतीं मेलिसा

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेलिसा ने इस बारे में बताते हुए कहा कि शार्क ने उनका हाथ खींच लिया था और वह पानी में जा गिरी। अगर मेरे दोस्तों ने मुझे समय पर बचाया न होता तो शायद आज मैं जिंदा नहीं होती।

फिशिंग ड्राइवर पर शार्क ने कर दिया था अटैक, एेसे बचाइर् थी जान

बता दें, मेलबर्न में ही जनवरी महीने में फिशिंग ड्राइवर एलन कंट्रीमैन को ड्इविंग के दौरान ही एक शार्क ने हमला कर दिया था। हालांकि, एलन ने हार नहीं मानी और शार्क को भगाने के लिए उससे मुकाबला किया और उसे मुक्के मार-मार कर भगा दिया, लेकिन इस हाथापाई के बीच एलन को काफी चोट आई थी। किसी तरह पानी की सतह तक आ पहुंचा और तभी कोस्ट गार्ड बोट में सवार सुरक्षाबलों ने उसकी जान बचाई। अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया था कि युवक के सिर, हाथ, पैर में गहरी चोट लगी है। फिलहाल, एलन ठीक हैं आैर अपना काम बखूूबी कर रहे हैं।