22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेक अलर्ट: शेहला रशीद ने पहनी पाकिस्तानी झंडे वाली साड़ी? JNU छात्रसंघ की रह चुकी हैं उपाध्यक्ष

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है फोटो

2 min read
Google source verification
Shehla Rashid

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का नाम जब भी आता है, तो लोगों के चेहरे थोड़े अलग हो जाते हैं। उसका कारण है यहां से कई तरीके के मामले सामने आना। ऐसा ही एक मामला इसी विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद को लेकर वायरल हो रहा है। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं कि आखिर सोशल मीडिया पर क्या दावा किया जा रहा है।

पहनी पाकिस्तानी झंडे जैसी साड़ी?

दरअसल, फेसबुक और ट्विटर दोनों जगहों पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद की एक फोटो काफी शेयर की जा रही है। तस्वीर में दिखाई देता है कि शेहला ने एक साड़ी पहनी है, जिस पर पाकिस्तान का झंडा बना हुआ है। वैसे दो तस्वीरें शेयर की गई है। पहली में वो पाकिस्तानी के झंडे वाली साड़ी और दूसरी में वो हिजाब पहने हुए नजर आ रही है। इस फोटो के पहले हिस्से में लिखा है 'भारत में' और दूसरे हिस्से में लिखा है 'विदेश में।' फोटो के कैप्शन में लिखा है 'नया ड्रामा शेहला रशीद ने राजनीति छोड़ी। वो राजनीति में थी ही कब? वो तो सिर्फ राष्ट्रविरोधी लोगों की सहायक थी।'

सच आ गया सामने

हमने जब इन दोनों तस्वीरों की पड़ताल की तो पाया कि हिजाब वाली तस्वीर तो सही है, लेकिन दूसरी तस्वीर जिस पर पाकिस्तानी झंडे जैसी साड़ी दिखाई गई है वो पूरी तरह गलत है। इस फोटो से छेड़छाड़ की गई है क्योंकि असली फोटो में शेहला ने हरे रंग की साड़ी पहनी है। हमें गूगल पर शेहला की असली तस्वीर मिली। ऐसे में हमने पाया कि इन तस्वीरों को गलत तरीके से पेश किया जा रहाहै और लोगों के बीच भ्रम पैदा करने की कोशिश की जा रही है।