
shehkar rajiavni pay 1672 for boiled egg
नई दिल्ली। अक्सर हम देखते हैं कि बड़े-बड़े फाइव स्टार्स होटल अपनी झूठ-मूठ के दिखावे में लोगों से कई पैसा लूट लेते हैं और हम भी बिना बिल चैक किए पैसे दे देते हैं। लेकिन हाल ही में बॉलीवुड के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर शेखर रवजियानी (Shehkar Rajiavni ) को एक फाइव स्टार होटल ने चूना लगा दिया। दरअसल हुआ कुछ यूं कि शेखर ने अपने लिए कुछ 3 उबले अंडें का ऑर्डर दिया था। उन तीन उबले हुए अंडों के लिए शेखर को 1672 रूपये का बिल भरना पड़ा। शेखर ने बिल की तस्वीर के साथ पोस्ट को ट्वीटर से शेयर कर दिया।
शेखर का ये ट्वीट उन पर ही मंहगा पड़ गया। शेखर का पोस्ट देखकर लोग उन्हें ही ट्रोल करने लगे।
शेखर को लोगों ने अलग-अलग तस्वीरों के साथ उनका मज़ाक बनाया है।
वैस आपको बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस (Rahul Boss) के साथ भी फाइव स्टार होटल में दो केलों के 422.50 रूपये का बिल आया था।
Published on:
15 Nov 2019 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
