हॉट ऑन वेब

​साईं बाबा फिर धरती पर ले सकते हैं जन्म, प्रेमा साईं होगा आखरी अवतार

Shirdi Sai Baba Incarnation : साईं बाबा 16 साल की उम्र में शिरडी आकर बसे थे प्रेमा साईं को बाबा का दूसरा अवतार माना जाता है

2 min read
Jan 19, 2020
Shirdi Sai Baba Incarnation

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के शिरडी को साईं बाबा (Shirdi Sai Baba) की कर्मभूमि मानी जाती है। यहां उनके दर पर दूर-दराज से लोग माथा टेकने आते हैं। मगर हाल ही में उद्धव ठाकरे (Udhav Thakre) की ओर से उनके जन्म स्थान को लेकर दिए एक बयान से हंगामा मच गया है। इस सिलसिले में आज शिरडी बंद भी है। मगर क्या आपको साईं बाबा के इतिहास के बारे में पता है। वैसे तो उनके जन्म को लेकर विद्वानों की अलग-अलग राय है। मगर कुछ जानकारों ने साईं के अवतारों को लेकर भविष्यवाणी की है। इसके मुताबिक बाबा जल्द ही धरती पर अवतरित होंगे।

पौराणिक ग्रंथों के अनुसार साईं 16 साल की उम्र में शिरडी आए थे और चिरसमाधि में लीन होने तक इसी जगह रहे थे। 1918 में उन्होंने अपनी देह का त्याग किया था। जानकारों ने भविष्यवाणी की थी कि 8 साल बाद वे फिर लौटेंगे। माना जाता है कि बाबा ने सत्य साईं के रूप में दोबारा जन्म (re-birth) लिया था। सत्य साईं को शिरडी के साईं बाबा का ही अवतार माना जाता है। सत्य साईं को 13 साल की उम्र में श्रद्धालुओं ने पहली बार साईंं के रूप में स्वीकार किया था। साल 2011 में उनकी मृत्यु हो गई थी।

अब विद्वानों ने एक और भविष्यवाणी (prediction) की है। इसके तहत साईं बाबा एक बार फिर धरती पर अवतरित होंगे। साईं के अगले अवतार (incarnation) को प्रेमा साईं के नाम से जाना जाएगा। उनकाजन्म कर्नाटक के किसी जिले में होगा। माना जा रहा है कि प्रेमा साईं साल 2023 से 2025 के बीच धरती पर लौटेंगे। यही साईं बाबा का आखिरी अवतार होगा।

Published on:
19 Jan 2020 12:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर