23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुपरमार्केट से सामान उठाकर भाग रहा था शख्स, वर्कर ने सिखाया सबक

Shoplifter Learns Lesson: दुकान से सामान चुराने वाले शख्स को वॉलमार्ट में ऐसा सबक मिलता है जिससे अगली बार ऐसा करने से पहले वह कई बार सोचेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Nov 28, 2023

shoplifter_tackled_by_walmart_employee.jpg

Shoplifter tackled by Walmart employee

आप सभी ने शॉपलिफ्टर (Shoplifter) शब्द तो सुना ही होगा। शॉपलिफ्टर का मतलब होता है ऐसे व्यक्ति से जो दुकानों, सुपरमार्केट्स से सामान चुराकर भाग जाता है। शॉपलिफ्टिंग के मामले दुनियाभर में देखने को मिलते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर ही शॉपलिफ्टिंग के वीडियो भी देखने को मिलते हैं। शॉपलिफ्टिंग के कई मामलों में तो शॉपलिफ्टर को कामयाबी मिल जाती है, पर कई बार ऐसा सबक मिलता है जिससे शॉपलिफ्टिंग करने से पहले अगली बार वह कई बार सोचता है। ऐसा ही कुछ वॉलमार्ट (Walmart) में एक शॉपलिफ्टर के साथ भी हुआ।


वॉलमार्ट से सामान उठाकर भाग रहा होता है शॉपलिफ्टर

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अमेरिका के एक सुपरमार्केट वॉलमार्ट से सामान उठाकर एक शॉपलिफ्टर भाग रहा होता है।

वॉलमार्ट वर्कर ने सिखाया सबक

शॉपलिफ्टर जब वॉलमार्ट से सामान उठाकर भाग रहा होता है, तभी साइड से एक वॉलमार्ट वर्कर भागते हुए आता है और शॉपलिफ्टर को जोर से धक्का देता है। धक्का लगने से शॉपलिफ्टर गिर जाता है और उसका चुराया हुआ सामान भी। फिर वॉलमार्ट का वर्कर उस शॉपलिफ्टर को अपने साथ ले जाता है।

इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।


यह भी पढ़ें- टीनएजर ने की मर्सिडीज़ चुराने की कोशिश, कार के मालिक ने गन दिखाकर रोकी वारदात