26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कूड़े में फेंक देते हैं जूते के डिब्बे या थर्मस में पड़ी छोटी-सी पुड़िया तो जान लें ये बात

Silica Pouch : नमक जैसा दिखने वाला पाउच सिलिका जेल से भरा होता है

2 min read
Google source verification
Silica Pouch

Silica Pouch

नई दिल्ली। जब भी हम नए जूते या थर्मस खरीदते हैं तो उसके अंदर कागज की एक छोटी-सी थैली मिलती है। लोग इसे बेकार समझकर अक्सर कूड़े में फेंक देते हैं। मगर क्या आपको पता है ये छोटी-सी चीज आपके बड़े काम आ सकती है। दरअसल ये सफेद पाउच सिलिका जेल से भरा होता है, जो नमी सोखने का काम करता है। ये न सिर्फ जूतों या थर्मस को सूखा रखता है, बल्कि इन्हें आप कई दूसरी चीजों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

1.नमक की तरह दिखने वाला ये पाउच गीले मोबाइल को सुखाने में कर सकते हैं। अगर आपका मोबाइल पानी में गिर जाए या बारिश में गीला हो जाए तो कई बार हमारा मोबाइल फोन पानी में गिर जाता है या बारिश में भींग जाता है मोबाइल की बैटरी को निकालकर सूखे कपड़े से पोंछ लें। इसके बाद एक पॉलीथिन में मोबाइल को रखकर उसमें सिलिका जेल के दो-चार पाउच डालकर बंद कर दें। इसे एक या दो दिन वैसे ही रहने दें। इससे सारी नमी पाउच सोख लेगा।

2.स्टील या लोहे के बर्तनों को जंक से बचाने के लिए भी आप सिलिका पाउच का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3.ड्राई फ्रूट्स,मसालों या दाल, चना, बादाम जैसी चीजों को सूखा रखने और ज्यादा दिनों तक इन्हें फ्रेश रखने के लिए किसी डिब्बे में इन छोटे बैग्स को डाल दें इससे खाने-पीने की चीजें सीलेंगी नहीं।

4.अगर आपके जूतों से बदबू आ रही हो तो सिलिकॉन की पर्ची डाल दें। इससे बदबू की समस्या दूर हो जाएगी।