16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिज्जू पर हमला करना पड़ा सांप को भारी, वीडियो में देखें कैसे

Honey Badger Vs. Snake: जंगल में जंगली जानवरों के बीच अक्सर ही लड़ाई होती रहती है। सोशल मीडिया के इस दौर में इन लड़ाइयों के वीडियो भी सामने आते रहते हैं। जंगली जानवरों की इसी तरह की एक लड़ाई का वीडियो कुछ दिन पहले सामने आया, जिसमें एक बिज्जू और सांप की लड़ाई देखने को मिली। आइए जानते हैं दोनों की इस लड़ाई में क्या हुआ।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

May 27, 2023

honey_badger_vs_snake.jpg

Honey Badger Vs. Snake

जंगल में कई तरह के जानवर रहते हैं। ऐसे में यह बात तो स्वाभाविक है कि इतने सारे जानवरों के एक साथ जंगल में रहने से उनके बीच लड़ाई भी होती होगी। और ऐसा होता भी है। अक्सर ही जंगली जानवरों के बीच लड़ाई होती रहती है। आज के इस सोशल मीडिया के दौर में अक्सर ही अलग-अलग वीडियो देखने को मिलते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ही जंगली जानवरों की लड़ाई के वीडियो भी देखने को मिलते हैं। कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर दुनिया के सबसे निडर जानवर और सांप (Snake) की लड़ाई का वीडियो देखने को मिला। दुनिया का सबसे निडर जानवर यानी कि बिज्जू (Honey Badger)। क्या आप जानते हैं कि दोनों जानवरों की लड़ाई में क्या हुआ? आइए जानते हैं।


सांप ने किया बिज्जू पर हमला

कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में जंगल में आगे बढ़ रहा है। तभी एक सांप अचानक से बिज्जू पर हमला करता है। सांप लगातार बिज्जू पर हमला करता है और बिज्जू उसके हमले को झेल लेता है। उसके बाद हमला करने की बिज्जू की बारी आती है।

बिज्जू से पंगा लेना सांप को पड़ा भारी

सांप के अचानक से बिज्जू पर हमला करने का सबक सांप को कुछ ही देर में मिल जाता है। सांप के लगातार हमलों का जब बिज्जू पर कोई खास असर नहीं होता, तो सांप वहाँ से रफू चक्कर होने की कोशिश करते हुए रेंगता हुआ बिज्जू के पास से निकलता है। पर तब तक बहुत देर हो चुकी होती है और सांप की वजह से बिज्जू को गुस्सा आ चुका होता है।

सांप भागने की कोशिश करता है पर बिज्जू उसे अपने मुंह से पकड़ लेता है और उठा लेता है। उसके बाद बिज्जू सांप को ज़मीन पर पटक कर उसे अपने पंजों से पकड़ लेता है और काटना शुरू कर देता है। कुछ ही देर में बिज्जू की पकड़ में सांप का सर आ जाता है और बिज्जू लगातार अपने नुकीले दांतों से सांप के सर पर हमला करता है और कुछ ही देर में सांप का खेल तमाम कर देता है।

ऐसे में बिज्जू से पंगा लेना सांप को बहुत ही भारी पड़ता है और उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है।


यह भी पढ़ें- तेज़ स्पीड से आ रही कार गीली रोड पर स्लिप होकर पलटी, ड्राइवर के साथ हुआ ऐसा कि देखकर नहीं होगा यकीन