
Soldier celebrating his birthday and cutting snow cake in Siachen
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में में कुछ जवान अपने साथी का बर्थडे सेलिब्रेट (Jawaan Birthday Celebration )करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सियाचिन में तैनात भारतीय जवान अपने दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस बर्थडे को खास बनाने के लिए उन्होंने किसी चॉकलेट, या स्ट्राबेटी या पाइनएपल केक नहीं बल्कि बर्फ का बना केक काट रहे हैं।वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके पास केक(Cake) नहीं है तो बर्फ से ही एक केक तैयार करते हैं और फिर उसे काट कर दूसरे के मुंह से लगा देते है।
भावुक कर देने वाले इस वीडियो को पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीटर पर साझा किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि ‘एक सैनिक ही इस खास अंदाज में अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर सकता है. एक सैनिक ही चीज केक को भूलकर स्नो केक की सुंदरता पहचान सकता है. ऐसा कोई शब्द नहीं है, जिससे इनके बलिदान को परिभाषित किया जा सके। ’
सहवाग के वीडियो शेयर करने के बाद ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस लम्हे को देखकर बहुत से लोग इमोशनल हो गए। कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किए हैं। वहीं खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर अब तक 9.5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। 15 हजार से अधिक रिट्वीट और 1 लाख से अधिक लाइक्स भी आ चुके हैं।
वहीं इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह हैं असली हीरो।
एक दूसरे यूजर ने लिखा कि इस वीडियो को देखने के बाद मैं बेहद इमोशनल हो गया।
बता दें इससे पहले आईपीएस पंकज नैन (IPS Pankaj Nain) ने भी ट्वीटर पर एक ऐसा वीडियो साझा किया था। जिसमें कुछ जवान अपने साथी का बर्थडे सेलिब्रेट (Jawaan Birthday Celebration )करते नजर आ रहे हैं। बर्थडे सेलिब्रेट करने के उनके पास केक( Ice Cake) नहीं है… तो वह आस-पास मौजूद बर्फ से ही एक केक तैयार करते हैं जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों में बाबू लिखा है। और फिर उसे काट कर दूसरे के मुंह से लगा देते है।
इस बेहद प्यारे वीडियो को शेयर करते हुए पंकज नैन (IPS Pankaj Nain) ने लिखा था कि ‘दबा हर इच्छा दिल में, हर फिक्र धुंए में उड़ाते हैं। मनती रहे आपकी हर सालगिरह सकून से, बस इसी की खातिर… इस भारत मां के कुछ बेटों के हर खास दिन, सरहदों पे ही निकल जाते हैं।’ ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
Published on:
13 Jul 2020 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
