16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये मधुमक्खी है कलाकार, फूल जैसा दिखने वाला 3D आकार का बनाती है छत्ता, जानिए इनकी खासियत

Highlights- मधुमक्खी (honey bee) की खोज हुई है जो अपना छत्ता (Bee hive) डिजाइनर तरीके से बनाती है- इस मधुमक्खी की प्रजाति की खोज ब्रिटेन व स्पेन में हुई है- यह मधुमक्खी अपना छत्ता क्रिस्टल और फूल की तरह बनाती है

2 min read
Google source verification
ये मधुमक्खी है कलाकार, फूल जैसा दिखने वाला 3D आकार का बनाती है छत्ता, जानिए इनकी खासियत

ये मधुमक्खी है कलाकार, फूल जैसा दिखने वाला 3D आकार का बनाती है छत्ता, जानिए इनकी खासियत

नई दिल्ली. हर एक इंसान के अंदर कोई ना कोई कला छिपी रहती है। पर अब यह कला इंसानों तक ही सीमित नहीं है। यह कला कीड़ों में भी होती है। एक ऐसी ही कलाकार मधुमक्खी (honey bee) की खोज हुई है जो अपना छत्ता (Bee hive) डिजाइनर तरीके से बनाती है। इस मधुमक्खी की प्रजाति की खोज ब्रिटेन व स्पेन में हुई है। यह मधुमक्खी अपना छत्ता क्रिस्टल और फूल की तरह बनाती है।

3D आकार का बनाती है छत्ता


शोधकर्ताओं के मुताबिक इन मधुमक्खियों का छत्ता 3डी तस्वीर जैसा दिखता है। इस प्रजाति मधुमक्खी का नाम है टेट्रागोन्युला (Tetragonula)। यह मधुमक्खी मैथमेटिकल ब्लूप्रिंट (Mathematical Blueprint) को फॉलो करती हैं। यह खास तरह का पैटर्न होता है, जो आकार में गोल होता है।

घुमावदार आकार का बनाती है छत्ता

यह मधुमक्खी अपना छत्ता घुमावदार आकार में तैयार करती हैं। यह रिसर्च ब्रिटेन (Britain) की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) और स्पेन (Spain) की ग्रेनाडा यूनिवर्सिटी (University of Granada) के शोधकर्ताओं ने मिलकर किया है।

चार तरह के आकार में बनाती है छत्ता

शोधकर्ताओं के मुताबिक, ऐसा घुमावदार छत्ता स्टिंग लेस यानी बिना डंक मधुमक्खियां तैयार करती हैं। टेट्रागोन्युला मधुमक्खी (Tetragonula bee) अपना छत्ता चार तरह के आकार में बनाती है..
-पहला घुमावदार
-दूसरा बुल्स-आई के आकार का
- तीसरा डबल स्पाइरल यानी दोहरा घुमावदार होता है
-चौथा आकार सीढ़ीदार खेत जैसा दिखता है

छत्तों के किनारों पर बालकनी जैसा आकार बनाती है

शोधकर्ताओं के मुताबिक, श्रमिक मधुमक्खियां छत्तों के किनारों पर बालकनी (टैरेस) जैसा आकार बनाती हैं। यहां के हर एक गड्ढे में मधुमक्खी का एक अंडा रखा जाता है। ऐसा करने के बाद उसे बंद कर दिया जाता है ताकि इसके ऊपर एक और बालकनी जैसी संरचना तैयार की जा सके।

मल्टी-स्टोरी कार पार्किंग जैसा दिखता है छत्ता

शोधकर्ताओं के मुताबिक, ये मधुमक्खियां ऐसा छत्ता तैयार करती हैं जो दिखने में मल्टी-स्टोरी कार पार्किंग जैसा दिखता है। ये इसे तैयार करते समय खास तरह का गणितीय फॉर्मूले का पालन करती हैं। जो हर बार वैसा ही बनता है, जैसा वह चाहती हैं। यह टेट्रागोन्युला मधुमक्खी कुछ खास जगह ही पाई जाती है।