
10 रुपए में बिक रही थी शॉपिंग मॉल में साड़ियां, VIDEO में देखें महिलाओं ने कैसे किया हंगामा
नई दिल्ली। महिला हो और उसे शॉपिंग न पसंद हो ऐसा हो नहीं सकता क्योंकि ज्यादातर महिलाओं की हॉबी शॉपिंग करना होता है और बात अगर सेल की हो तो वहां पर महिलाओं की भीड़ देखते ही बनती है। शॉपिंग करना कोई ख़राब आदत नहीं है आखिर महिलाएं के अंदर किफायत करने की जो खूबी होती है उससे पूरे परिवार को कहीं न कहीं फायदा होता है, लेकिन तेलंगाना के हैदराबाद में एक साड़ियों दुकान में लगी सेल देख आप हैरान रह जाएंगे। इस सेल में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख हर कोई हैरान है। हैदराबाद के सीएमआर मॉल में एक सेल के बारे लोगों को पता चला। सेल के बारे में पता चलते ही वहां लोगों की भीड़ उमड़ गई। लोगों में साड़ी खरीदने की इतनी जल्दी थी कि भगदड़ मच गई। बता दें कि सीएमआर मॉल की एक दुकान में 10 रुपए में साड़ियां मिल रही थीं। अचानक वहां 400 महिलाओं की भीड़ पहुंच गई। वहां आई महिलाओं की जल्दीबाजी की वजह से भगदड़ मच गई। भगदड़ की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक, भीड़ में कई लोग घायल भी हो गाए।
पुलिस के मुताबिक वहां मौजूद एक शख्स के 6 हज़ार रुपए और डेबिट भी चोरी हो गए। सिद्दिपेट जिले के पुलिस इंस्पेक्टर का कहना है कि मॉल के मैनेजर की लापरवाही की वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 10 रुपए में साड़ी मिलने की खबर से महिलाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। भीड़ के बेकाबू होने पर दुकान का शटर लगा दिया गया, लेकिन अंदर घुसने के लिए भीड़ ने उसे भी तोड़ दिया। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि तीन महिलाएं एक दूसरे पर गिर गई थीं जिस वजह से वहां भगदड़ मच गई। बता दें कि भगदड़ का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है।
Updated on:
19 Feb 2019 01:48 pm
Published on:
19 Feb 2019 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
