26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 रुपए में बिक रही थी शॉपिंग मॉल में साड़ियां, VIDEO में देखें महिलाओं ने कैसे किया हंगामा

10 रुपए की मिल रही थी साड़ियां महिलाओं ने जमकर मचाया बवाल कोई हुआ घायल, किसी की कटी जेब

2 min read
Google source verification
stampede at shopping mall offer a saree in 10 rupees only

10 रुपए में बिक रही थी शॉपिंग मॉल में साड़ियां, VIDEO में देखें महिलाओं ने कैसे किया हंगामा

नई दिल्ली। महिला हो और उसे शॉपिंग न पसंद हो ऐसा हो नहीं सकता क्योंकि ज्यादातर महिलाओं की हॉबी शॉपिंग करना होता है और बात अगर सेल की हो तो वहां पर महिलाओं की भीड़ देखते ही बनती है। शॉपिंग करना कोई ख़राब आदत नहीं है आखिर महिलाएं के अंदर किफायत करने की जो खूबी होती है उससे पूरे परिवार को कहीं न कहीं फायदा होता है, लेकिन तेलंगाना के हैदराबाद में एक साड़ियों दुकान में लगी सेल देख आप हैरान रह जाएंगे। इस सेल में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख हर कोई हैरान है। हैदराबाद के सीएमआर मॉल में एक सेल के बारे लोगों को पता चला। सेल के बारे में पता चलते ही वहां लोगों की भीड़ उमड़ गई। लोगों में साड़ी खरीदने की इतनी जल्दी थी कि भगदड़ मच गई। बता दें कि सीएमआर मॉल की एक दुकान में 10 रुपए में साड़ियां मिल रही थीं। अचानक वहां 400 महिलाओं की भीड़ पहुंच गई। वहां आई महिलाओं की जल्दीबाजी की वजह से भगदड़ मच गई। भगदड़ की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक, भीड़ में कई लोग घायल भी हो गाए।

यह भी पढ़ें- मेजर विभूति शंकर के पार्थिव शरीर को उनकी पत्नी ने चूमा तो लगा जैसे धरती फट गई हो

पुलिस के मुताबिक वहां मौजूद एक शख्स के 6 हज़ार रुपए और डेबिट भी चोरी हो गए। सिद्दिपेट जिले के पुलिस इंस्पेक्टर का कहना है कि मॉल के मैनेजर की लापरवाही की वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 10 रुपए में साड़ी मिलने की खबर से महिलाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। भीड़ के बेकाबू होने पर दुकान का शटर लगा दिया गया, लेकिन अंदर घुसने के लिए भीड़ ने उसे भी तोड़ दिया। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि तीन महिलाएं एक दूसरे पर गिर गई थीं जिस वजह से वहां भगदड़ मच गई। बता दें कि भगदड़ का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- परिवार कर रहा था शादी की तैयारियां, पिता ने कहा- वह शादी के लिए घर आने वाला था अब...