
Coronavirus बीजिंग : असभ्य तरीके से छींकने-खांसने व इस तरह के कपड़े पहनने पर होगी सजा, जून से लागू होगा सख्त नियम
नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। पूरी दुनिया कोरोना वायरस से पूरी दुनिया डरी हुई है। कोरोना वायरस (COVID-19) को रोकने या इसके उपचार के लिए कोई भी खास दवा नहीं है। इस बीमारी की वजह से सांस की बीमारी (जैसे कि फ़्लू) होती है। इसके अलावा, खांसी, बुखार, और ज़्यादा गंभीर मामलों में सांस लेने में तकलीफ़ होना इस बीमारी के लक्षण हैं। वहीं यह वायरस छींकने व खांसने से ज्यादा फैलता है। इसी क्रम में कोरोना पर रोक लगाने के लिए चीन एक अजीबोगरीब उपाए ढूंढकर निकाला है। चीन में असभ्य तरीके से छींकने और खांसने पर सजा भुगतना होगा। यह कानून 1 जून 2020 से बीजिंग में लागू होने जा रहे हैं। सजा के तौर पर अलग अलग श्रेणी के जुर्माने लगाए जा सकते हैं। नए कानून में लोगों को साफ-सफाई का ध्यान रखने के लिए कहा गया है।
जानकारी के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति किसी संक्रामक बीमारी से पीड़ित हैं तो वह ईमानदारी से इसकी जानकारी अस्पताल पहुंच कर दे। जरूरी जांच व क्वारंटीन अवधि को पूरा करे और सभी इलाज को सख्ती से ले। सावर्जनिक स्थानों पर सभी को एक मीटर दूरी का पालन करना होगा। खाना खाते समय अलग प्लेट लेनी होगी। प्लेट में जरूरत जितना ही खाना लेने को कहा गया है, और खाना लेते समय झूठी प्लेट, चॉपस्टिक व चम्मच का उपयोग न करने की हिदायत दी गई है।
बिना मास्क पहने निकलने को सख्त मना
इस आदेश के अनुसार मुंह व नाक को ढके बिना छींकने और खांसने को असभ्य करार दिया गया है। साथ ही अपनी प्लेट से खाना शेयर करना भी असभ्य करार दिया गया है। बीमार लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने न आने को कहा गया है।
उस तरह के कपड़ों पर भी रोक
चीन में गर्मी ज्यादा होने पर कुछ पुरुष अपनी टीशर्ट को ऊपर की ओर रोल करके अपने पेट को खुला छोड़ देते हैं। इसे बीजिंग बिकिनी कहा जाता है, क्योंकि ऐसा बीजिंग में ज्यादा होता देखा गया है। नए कानून के ड्राफ्ट के अनुसार, इस प्रकार की हरकतों को भी प्रतिबंधित किया जा रहा है।
Published on:
28 Apr 2020 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
