
नई दिल्ली। कोरोना वायरस(Coronavirus) ने पूरी दुनिया में आतंक मचा रखा है। तर तरफ तबाही मच रखी है। सबसे बड़ी बात ये है कि दुनियाभर के वैज्ञानिक इस जानलेवा वायरस की अभी तक दवा भी नहीं खोज पाए हैं। इस बीमारी से बचने के लिए एक मात्र हथियार सोशल डिस्टेंसिंग(Social distancing) को बताया जा रहा है। यही वजह से ज्यादातर देशों में लॉकडाउन (Lockdown) लागू है।
सरकारों लोगों से घरों में रहने के लिए कह रही है। इतना ही पुलिस भी लोगों के घूमने से रोकने के लिए सख्ती कर रही है। इनसब के बीच स्वीडन में लोगों को घर रखने के लिए वहीं प्रशासन ने मुर्गों के मल का इस्तेमाल किया है।
दरअसल, स्वीडेन (Swedish city ) में जल्द ही Walpugis Night का त्योहार आने वाले हैं। सरकार को डर हैं कि इस दिन लोग बड़ी संख्या में जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतर सकते हैं। ऐसे में लोगों को एक जगह पर इकट्ठा ना होने देने के लिए सरकार ने कई टन मुर्गों के मल को सेंट्रल पार्क में गिरवा दिया है।
वहीं लोकल काउंसिल के चेयरमैन Gustav Lundblad का मानना है कि कि उन्होंने एक तीर से दो निशाने लगाए हैं। एक तो मल से पार्क पहले से ज्यादा उपजाऊ हो जाएगा। दूसरा इसकी बदबू से लोग वहां नहीं आएगें। जिससे कि ना तो लॉकडाउन का नियम टूटेगा ना ही कोरोना फैलने का खतरा बढे़गा।
Published on:
01 May 2020 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
