
ये है वो शख्स जिसने हार्दिक पटेल को मारा तमाचा, जानें इसकी पूरी कहानी...
नई दिल्ली:गुजरात ( Gujarat ) में सुरेंद्र नगर के वढवान में कांग्रेस ( Congress ) नेता हार्दिक पटेल को एक शख्स ने थपड़ मारा। इसके बाद तो मानों ये खबर आग की तरह फैल गई। वहीं ये जानने की कवायद भी शुरू हो गई कि आखिर ये हिम्मत करने वाला शख्स है कौन? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ये शख्स कौन है और इसने ऐसा क्यों किया।
दरअसल, थप्पड़ मारने वाले शख्स की पहचान तरुण गज्जर के रुप में हुई है। ये महेसाणा जिले के कड़ी का रहने वाला है। थप्पड़ मारने के पीछे तरुण ने वजह बताई कि वो पाटीदार आंदोलन से नाराज था। उसने बताया कि जब ये आंदोलन चल रहा था उस समय उसकी पत्नी प्रेग्नेंट थी और अस्पताल ( hospital ) में भर्ती थी। ऐसे में जब वो दुकान पर दवाई लेने गया तो उसने देखा कि सारी दुकानें बंद थीं। तरुण ने आगे कहा कि उसका बच्चा मरते-मरते बचा है, जिसके चलते उन्होंने फैसला कर लिया था कि वो हार्दिक पटेल ( Hardik Patel ) को सबक सिखाकर रहेंगे।
तरुण के के मुताबिक, ये पहली बार नहीं जब उसने हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारा, बल्कि वो इससे पहले भी कोशिश कर चुका था लेकिन कामयाब नहीं हुआ था। उसका कहना है कि इनकी वजह से लोगों को परेशानी और नुकसान झेलना पड़ता है। साथ ही तरुण ने 14 पाटीदारों की मौत का जिम्मेदार हार्दिक को बताया है। इस शख्स ने अपने आप को किसी भी पार्टी का समर्थक होने से इंकार किया है।
Updated on:
19 Apr 2019 09:32 pm
Published on:
19 Apr 2019 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
