24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक टीचर को अपने स्टूडेंट्स के सामने दिखावा करना पड़ा भारी, देखें वीडियो

Teacher Showing Off In Front Of His Students Goes Wrong: दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें दिखावा करना बहुत पसंद होता है। ऐसे लोग सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहते हैं। पर ऐसा करना कई बार भारी पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ एक स्कूल टीचर के साथ हुआ जो अपने स्टूडेंट्स के सामने दिखावा कर रहा था।

2 min read
Google source verification
teacher_shows_off_in_front_of_school_kids.jpg

Teacher showing off in front of his students goes wrong

दुनिया में कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हें अपने आस-पास के लोगों के सामने दिखावा करना बहुत पसंद है। दूसरों का ध्यान अपनी तरफ खींचना और उन्हें प्रभावित करना ऐसे लोगों को बहुत अच्छा लगता है। ऐसा करने के लिए ये लोग अलग-अलग तरह की हरकतें करते हैं। कई हरकतें तो काफी खतरनाक होती हैं पर फिर भी लोग उन्हें करते हैं जिससे दूसरे लोगों के सामने दिखावा कर सके। पर कई बार ऐसे लोगों का प्लान फेल भी हो जाता है। दिखावे के चक्कर में कई बार ऐसे लोगों के साथ कुछ ऐसा होता है जिससे इन्हें अपनी हरकतों पर पछतावा होता है। ऐसा ही कुछ एक स्कूल टीचर के साथ हुआ जो अपने स्टूडेंट्स के सामने स्टंटबाजी कर रहा था।


क्लास में स्टंटबाजी

कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक स्कूल टीचर अपने स्टूडेंट्स के सामने दिखावा करने के लिए क्लास में ही स्टंटबाजी कर रहा है। स्कूल टीचर भागते हुए जाता है और क्लास की डेस्क के ऊपर हैंडस्टैंड करता है।

कुछ ही देर में मिला सबक

क्लास में डेस्क के ऊपर हैंडस्टैंड करने वाले स्कूल टीचर के साथ कुछ ही देर में कुछ ऐसा होता है कि उसे अपने दिखावे पर पछतावा होता है। भागते हुए टीचर जैसे ही दूसरी बार डेस्क पर हैंडस्टैंड करता है वैसे ही टेबल गिर जाती है और उसके साथ ही उस पर हैंडस्टैंड कर रहा टीचर भी। गिरने के बाद टीचर अपनी पीठ पकड़ कर दर्द से कराह उठता है। वहीं उसके स्टूडेंट्स भी घबरा जाते हैं। गिरने के बाद टीचर को दिखावा करने की अपनी गलती का अहसास होता है।


यह भी पढ़ें- गांव में मिली एलियन की लाश, फिर अचानक हो गई गायब

वीडियो को मिला अच्छा रिस्पॉन्स

ट्विटर पर इस स्कूल टीचर के डेस्क पर हैंडस्टैंड करने और फिर गिरने के वीडियो को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस वीडियो को अब तक करीब 4 लाख 65 हज़ार से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही इस पर अब तक 10,900 लाइक्स, 791 रीट्वीट्स, 100 कोट ट्वीट्स और 149 रिप्लाईस आ चुके हैं। इतना ही नहीं, इस ट्वीट को अब तक 154 लोग बुकमार्क भी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- बीच सड़क पर एक पहिए की वजह से हवा में 10 फीट ऊँची उछली कार, देखें वीडियो