
आखिरी बार आतंकी मसूद अज़हर को देखा गया था यहां, बहावलपुर से महज इतनी दूरी पर है यह जगह
नई दिल्ली। आतंकी मसूद अज़हर को बचाने के लिए चीन जितनी बार भी वीटो पॉवर क्यों न लगा ले, लेकिन उसका काल नज़दीक ही है। सवाल यह है कि आतंकी मसूद अज़हर को आखिरी बार कहां देखा गया। पाकिस्तान के मुल्तान शहर में आतंकी मसूद अज़हर को आखिरी बार देखा गया था। मुल्तान वह इलाका है जहां आतंकी मसूद अज़हर ने अखिरी बार रैली की थी। चिनाब नदी के किनारे बेस इस शहर में ही आतंकी मसूद अज़हर ने भाषण दिया था। कभी संतों का शहर यानि City of Saints कहे जाने वाले शहर मुल्तान पर अब शैतानों की हुकूमत है। पाकिस्तान का 7वां सबसे बड़ा शहर मुल्तान आतंकी मसूद अज़हर के ठिकाने बहावलपुर से महज 100 किलोमीटर की दूरी पर है।
मुल्तान वही शहर है जहां 2017 में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना ने रैली की थी। हिंदू सभ्यता के अनुसार कभी कश्यपपुरा नाम से जाना जाने वाले मुल्तान में अब हिंदू आबादी न के बराबर है। यहां मंदिरों को खंडहरों में तब्दील कर दिया गया है और जो बचे—खुचे मंदिर हैं उन्हें आए दिन तोड़ा जाता है। बच्चे-बच्चे यहां कहते सुने जाते हैं कि अल्लाह के शहर में बुतों का क्या काम। मुल्तान में बचे हिंदू मंदिरों को तोड़ने के लिए यहां आए दिन प्रदर्शन भी करते रहते हैं। यह नहीं होगा कि आतंक के आका हाफिज सईद और मसूद अज़हर ने मुल्तान को आतंक का अड्डा बना दिया है।
Published on:
14 Mar 2019 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
