23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलग-अलग साल में पैदा हुए ये जुड़वां बच्चे, जन्म की कहानी सुन लोग हुए हैरान

जुड़वा का मतलब होता है एक साथ जन्म लेने वाले। लेकिन यहां हैरत में डाल देने वाली बात यह है कि एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म तो दिया, लेकिन अलग-अलग साल में। सोशल मीडिया पर इन दिनों इन बच्चों के जन्म की कहानी काफी वायरल हो रही है, जिन्होंने अलग-अलग साल जन्म लिया है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Jan 07, 2023

Texas Couple Welcomes Twin Girls Born On Different Days In Different Years

Texas Couple Welcomes Twin Girls Born On Different Days In Different Years

आप लोग यह तो जानते हीं होगें कि जुड़वा उन्हें कहते हैं जो एक साथ जन्में हो। मगर क्या आपने कभी ऐसे जुड़वा बच्चे देखें हैं जिनका डेड ऑफ बर्थ अलग अलग हो। शायद आप ये सुनकर हैरान हो रहे होगें, लेकिन हम जिन बच्चों के बारे में बात कर रहे हैं उनके डेड ऑफ बर्थ तो अलग है हीं, इसके अलावा दोनों अलग-अलग साल में पैदा हुए हैं। अब आप यह सोच रहे होंगे कि भला अलग-अलग साल में जन्मे बच्चे जुड़वा कैसे हो सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इन बच्चों के जन्म से जुड़ा हुआ किस्सा।

अलग-अलग साल में हुआ बच्चियों का जन्म
दरअसल, अमेरिका के टेक्सास में रहने वाली एक महिला ने नए साल की पूर्व संध्या पर जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। पहले बच्चे का जन्म साल 2022 के दिसंबर देर रात को हुआ, तो वहीं दूसरे का जन्म साल 2023 की शुरुआत में। महिला ने अपने बच्चों के जन्म की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

फेसबुक पोस्ट में शेयर की बच्चियों के जन्म की कहानी
महिला का नाम कैली है। कैली ने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया कि अपनी पहली जुड़वा बच्ची को 31 दिसंबर 2022 की रात 11 बजकर 55 मिनट पर जन्म दिया। वहीं दूसरी बच्ची को 1 जनवरी को 12 बजकर 1 मिनट पर जन्म दिया। जुड़वा बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ है और साथ ही मां बनने वाली महिला की सेहत भी अच्छी बताई जा रही है।


डॉक्टर ने कहा, 'करियर की सबसे यादगार डिलिवरी'

जुड़वा बच्चों को अलग-अलग साल में जन्म देने वाली कैली और उनके पति इस बात को लेकर काफी खुश हैं। महिला ने कहा ने कहा कि ये जानकर वो भी चौंक गईं कि जुड़वा भाई-बहन होने के बावजूद उनके बच्चों के अलग-अलग बर्थडे मनेंगे। अस्पताल में डिलिवरी करवाने वाली डॉक्टर एना एब्रिल ने कहा कि जुड़वा बच्चों की ये डिलिवरी उनके करियर की सबसे यादगार डिलिवरी होगी।

यह भी पढ़ें: ट्रेन में छूटा बच्चे का खिलौना, रेलवे ने ढूंढ कर लौटाया