
Viral Video
नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर आए दिनों कोई न कोई वीडियो ( Video ) सुर्खियों में छाया रहता है। ऐसा ही एक और वीडियो इंटरनेट की दुनिया में खूब छाया हुआ है। इस वीडियो में दो लोग एक स्विमिंग पूल के आर-पार क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।
क्रिकेट शाउट्स ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए इस वीडियो ( Video ) में गेंदबाज पूल के पानी पर से गेंद बाउंस कराता है और गेंद बाउंस लेकर बल्लेबाज के मुंह पर जा लगती है। इस वीडियो को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ( Jofra Archer ) ने भी लोगों के साथ इसे शेयर किया है।
आर्चर ( Jofra Archer ) ने वीडियो को एक ईमोजी ( Emoji ) के साथ रीट्वीट किया। आर्चर ने सोचते हुए चेहरे के ईमोजी के साथ यह वीडियो रीट्वीट किया है। वायरल वीडियो में बल्लेबाज तेजी से आई गेंद को रोकने की कोशिश करता है लेकिन गेंद उसके चेहरे पर जा लगती है।
बल्लेबाज के मुंह पर गेंद लगने के बाद गेंदबाज खूब जोर से हंसता है। इस वीडियो पर लोगों ने मजाकिया कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि पिच का मोइस्चर लेवल कितना था? काफी हरी लग रही है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि यह अच्छी चीज है। मुझे गेंदबाज की माफी पसंद आई।
कोरोना ( Corona ) के कारण क्रिकेट गतिविधियां ठप पड़ी हैं। इस वजह से ओलंपिक और आईपीएल ( IPL ) जैसे टूर्नामेंट स्थगित किए जा चुके हैं। ऐसे में लोग अपने-अपने मनोरंजन के लिए अलग-अलग तरीके तलाश रहे है, ताकि वो अपनी बोरियत को दूर कर सके।
Published on:
25 May 2020 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
