
beautiful and hot doctors
नई दिल्ली। अक्सर लोगों की जुबां से यह बात सुनने को अक्सर मिल जाती है कि भगवान किसी को बीमार ना करें। लेकिन एक जगह ऐसी हैं जहां पर लोग बीमार होने के लिए तरसते है। और बीमारी के आने का कारण वहां की एक लेड़ी डॉक्टर है जिसकी एक झलक पाने के लिए लोग जानबूझकर बीमार होना चाहते हैं यह सच कर देने वाली बात अमेरिका की है जहां पर एक महिला की खूबसूरती के लोग इस कदर दिवाने है कि उनसे मिलने के लिए लाखों मील दूर से लोग खीचे चले आते हैं।
नाम है डॉक्टर जसेनिया
अमेरिका में फ्लोरिडा की रहने वाली इस खूबसूरत डॉक्टरनी का नाम जसेनिया है। वो अपनी डॉक्टरी से कम हॉट बॉडी से काफी चर्चे में रहती हैं। जसेनिया से इलाज करवाने के लिए मरीजों की संख्या हमेशा बढ़ी रहती है। इस डॉक्टर में सबसे बड़ी खासियत यह है कि वो दुनिया की सबसे हसीन और सेक्सी डॉक्टर है। जिनकी एक झलक पाने के लिए लोग बीमार रहना ज्यादा पसंद करते हैं।
जसेनिया ने लोगों के इसी चाहत को देखते हुए डॉक्टरी के साथ मॉडलिंग में भी अपने करियर की शुरूआत की दी। और वो काफी कामयाब भी रही। और आज के समय में वो एक सफल मॉडल बन चुकी हैं।
पार्ट टाइम डॉक्टर है जसेनिया
इन दिनों कई बड़े नामी ब्रांड के लिए मॉडलिंग कर रही है। समय ना मिल पाने के कारण अब जसेनिया पार्ट टाइम डॉक्टर है लेकिन इसके बाद भी उनके दरवाजे पर लोगों की भीड़ लगी ही रहती है।
Published on:
18 Nov 2020 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
